इंदौर में लोकायुक्त ने दो भ्रष्टों को रिश्वत लेते पकड़ा

756
BRIBE

इंदौर। लोकायुक्त पुलिस की इंदौर टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में दो सरकारी दफ्तरों पर एक साथ धावा बोला। लोकायुक्त की दो टीमों ने कार्रवाई करते हुए भ्रष्ट अधिकारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। सहकारिता एवं रजिस्ट्रार कार्यालय के वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक संतोष जोशी और पटवारी अमरसिंह मंडलोई को गिरफ्तार किया। पटवारी ने नहर खोदने के लिए पेपर में संशोधन के लिए 20 हज़ार की रिश्वत मांगी थी।
एक ही समय पर शुरु हुई कार्रवाई के पहले चरण में लोकायुक्त पुलिस ने चिमनबाग स्थित उपायुक्त सहकारिता एवं रजिस्ट्रार कार्यालय पर की, जहां वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक संतोष जोशी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। संतोष जोशी ने सोसायटी चुनाव कराने के लिए 20 हज़ार की मांग की थी। जिसमें 10 हज़ार देना तय हुआ था। रिश्वत लेने के लिए फरियादी को कार्यालय के बाहर चाय की दुकान पर बुलाया गया। जैसे ही संतोष जोशी ने रिश्वत ली, मौके पर मौजूद लोकायुक्त की टीम ने संतोष जोशी को पकड़ लिया। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। रिश्वतखोरी का दूसरा मामला राऊ थाना क्षेत्र का है, जहां पर पटवारी अमरसिंह मंडलोई को लोकायुक्त टीम ने गिरफ्तार किया। पटवारी ने पीड़ित से नहर खोदने के नाम पर जमीन के पेपर में संशोधन के लिए 20 हज़ार की रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को भी 20 हज़ार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। डीएसपी लोकायुक्त सुरेश यादव ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर ट्रेप की या कार्रवाई की गई। डीएसपी प्रवीणसिंह बघेल की टीम ने राऊ क्षेत्र में कार्रवाई की, जहां पटवारी अमरसिंह मंडलोई को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। दोनों मामलों में जल्द ही पकडे गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।