Lokayukta Police Action : जनपद शिक्षा केंद्र के स्त्रोत समन्वयक को रिश्वत लेते पकड़ा

626
Lokayukta Police Action:
Lokayukta Police

Lokayukta Police Action : जनपद शिक्षा केंद्र के स्त्रोत समन्वयक को रिश्वत लेते पकड़ा

Jabalpur :Lokayukta Police की टीम ने सोमवार को विकासखंड स्त्रोत समन्वयक ठाकुर प्रसाद पटेल को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। पटेल को रिश्वत की पहली किस्त के 6 हजार रुपए लेते गिरफ्तार किया है।

जनपद शिक्षा केंद्र ग्रामीण जबलपुर के लेखापाल विक्रम सिंह चौहान ने इस मामले की शिकायत Lokayukta से की थी। कार्यालय में विभिन्न मदों के बिल का नियम विरुद्ध तरीके से भुगतान तथा कारण बताओ नोटिस के निराकरण के एवज में ठाकुर प्रसाद पटेल ने विक्रम सिंह से रिश्वत में 12 हजार की मांग की थी। विक्रम सिंह चौहान ने Lokayukta Police अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा से रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी।

new project 2021 10 18t1718191481634558824 1634563558

AlsoRead:ISPORA : पद के दुरुपयोग का आरोप

की टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।Lokayukta Policeकी ट्रैप टीम में डीएसपी दिलीप झरबड़े, निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक आस्कर किंडो, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव, जुबेद खान, विजय बिष्ट, जीत सिंह आदि शामिल रहे।