रिटायर्ड स्टोर कीपर के 6 बैंक खातों की जानकारी जुटा रही लोकायुक्त पुलिस

374

रिटायर्ड स्टोर कीपर के 6 बैंक खातों की जानकारी जुटा रही लोकायुक्त पुलिस

भोपाल
राजगढ़ जिले के स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड स्टोर कीपर अशफाक अली और उनके परिजनों के बैंक में आधा दर्जन से ज्यादा खाते हैं। लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को इन सभी बैंक खातों की जानकारी के लिए बैंकों को लिखा है। यह भी पता किया जा रहा है कि अशफाक अली और उनके परिजनों के बैंक में कोई लॉकर तो नहीं हैं। गौरतलब है कि मंगलवार को लटेरी और भोपाल में अशफाक अली के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा था।

छापे में 45 लाख रुपए कीमत का सोना, गहने और 21 लाख रुपए कैश भी बरामद किए हैं। लोकायुक्त की टीम उसकी 50 से ज्यादा चल-अचल संपत्ति की भी जांच कर रही है। लोकायुक्त की टीम को पता चला है कि अशफाक अली के बेटे और बहू दोनों ही डॉक्टर्स हैं, दोनों की भोपाल के मोतिया तालाब के पास में क्लिनिक हैं। लोकायुक्त पुलिस दोनों की संपत्ति की भी पड़ताल कर रही है।