लोकायुक्त पुलिस ने बताए विवेचना के गुर, DSP और निरीक्षकों की हुई ट्रेनिंग

158

लोकायुक्त पुलिस ने बताए विवेचना के गुर, DSP और निरीक्षकों की हुई ट्रेनिंग

भोपाल. लोकायुक्त पुलिस संगठन में हाल ही में पदस्थ हुए डीएसपी और निरीक्षकों को दो दिन तक विवेचना के गुर बताए गए। महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद ने ट्रैनिंग के लिए यहां पर पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के चेयरमेन एवं स्पेशल डीजी अजय कुमार शर्मा को विशेष रूप से यहां पर बुलाया। गौरतलब है कि अजय शर्मा भ्रष्टाचार पर नकेल कसने वाली संस्थाएं लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू में डीजी रह चुके हैं।

डीजी जयदीप प्रसाद ने बताया कि इस प्रशिक्षण में पद के दुरुपयोग के विषय से संबंधित जांच एवं विवेचना के साथ ही इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों का संकलन, आवाज के नमूना के संबंध में वैधानिक प्रावधान, न्यायालयीन प्रक्रिया, आय से अधिक सम्पत्ति के प्रकरण, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। डीजी लोकायुक्त ने बताया कि विवेचना के स्तर में लगातार सुधार लाने एवं नवीन तकनीकों से अफसरों को अवगत कराने के लिए लोकायुक्त पुलिस समय-समय पर ट्रैनिंग का आयोजन करती रहती है।