लोकायुक्त पुलिस की सौरभ, शरद से पूछताछ जारी,सौरभ ने कहा मैं एक ही बार गया दुबई,वहां पर मेरी कोई प्रापर्टी नहीं

555

लोकायुक्त पुलिस की सौरभ, शरद से पूछताछ जारी,सौरभ ने कहा मैं एक ही बार गया दुबई,वहां पर मेरी कोई प्रापर्टी नहीं

भोपाल: परिवहन विभाग में आरक्षक रहते हुए करोड़ों की काली कमाई करने वाला सौरभ शर्मा ने लोकायुक्त पुलिस को पूछताछ में बताया है कि उसका दुबई से कोई कनेक्शन नहीं हैं, वह दुबई पहली बार गया था, इसी दौरान उसके यहां पर छापा पड़ गया था। करोड़ों के अवैध करोबार को लेकर सौरभ शर्मा, शरद जायसवाल और चेतन गौर से लोकायुक्त की पूछताछ लगातार जारी है। शनिवार को तीनों को एक साथ बैठाकर पूछताछ की जा सकती है।
सूत्रों की मानी जाए तो सौरभ ने विदेश में अपनी सम्पत्ति होने से इंकार किया है। उसने बताया कि वह विदेश पहली बार ही गया था, वह दुबई इंवेस्टमेंट के लिए बल्कि घूमने के लिए गया था, इसी दौरान उसे पता चला कि उसके यहां पर छापा डल गया है, तो वह आनन-फानन में मुंबई आ गया था, लेकिन इसके बाद आगे कि स्थिति को देखते हुए वह लोकायुक्त पुलिस से बचता घूम रहा था। गौरतलब है कि यह बात लगातार सामने आ रही है कि सौरभ ने दुबई में बड़ा इंवेटमेंट किया है, लोकायुक्त पुलिस को भी आशंका है कि उसने काली कमाई से विदेश में भी अपना कारोबार शुरू करने के प्रयास किए थे। जिसमें एक होटल शुरू करने का उसका प्लान था। इसकी तैयारी की जा रही थी।
शुक्रवार को सौरभ और शरद को आमने-सामने बैठाकर अफसरों ने पूछताछ की, लेकिन दोनों ही एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे, जबकि सौरभ और शरद ने अलग-अलग पूछताछ में कई राज खोलें हैं। जिसमें सौरभ ने परिवहन विभाग में किसी तरह से जांच चौकियों पर वसूली की जाती है, यह भी लोकायुक्त पुलिस को बताया है। शरद जायसवाल ने सौरभ से जुड़े कई राज खोले हैं, लोकायुक्त पुलिस शरद से पूछताछ में सामने आई जानकारी को क्रॉस चेक कर रही है।