
Lokayukt Raid At Ex Excise Officer: धन कुबेर निकला रिटायर्ड आबकारी अधिकारी, ठिकानों से एक करोड़ से अधिक नगदी और करोड़ों रुपए की संपत्ति मिली
इंदौर: Lokayukt Raid At Ex Excise Officer: धन कुबेर निकला रिटायर्ड आबकारी अधिकारी, ठिकानों से एक करोड़ से अधिक नगदी और करोड़ों रुपए की संपत्ति मिली। कुल मिलाकर 829.66 प्रतिशत अनुपातहीन सम्पत्ति मिली।
इंदौर लोकायुक्त पुलिस द्वारा आज धमेन्द्र सिंह भदौरिया, सेवानिवृत्त जिला आबकारी अधिकारी, अलीराजपुर के निवास एवं अन्य ठिकानों पर आज सर्च कार्यवाही की गई।
विपुस्था लोकायुक्त के महानिदेशक श्री योगेश देशमुख के निर्देशन व विपुस्था लोकायुक्त इंदौर के पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सहाय के मार्गदर्शन में आज दिनांक 15.10.2025 को प्रातः 06.00 बजे श्री धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया, सेवानिवृत्त जिला आबकारी अधिकारी, फ्लेट क्रमांक 201 व अन्य स्थानों पर लोकायुक्त इंदौर, उज्जैन एवं ग्वालियर की टीम ने इंदौर एवं ग्वालियर स्थित निम्न स्थानों पर सर्च कार्यवाही संपादित की गई।
*पूरी कार्रवाई का विवरण इस प्रकार है:*
1.फ्लेट कमांक 201, 402 व 403 कैलाशकुंज पलासिया इंदौर स्थित आरोपी श्री धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया के आवास गृह पर उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील तालान, राजेश पाठक एवं निरीक्षक श्री सचिन पटेरिया के हमराह लोकायुक्त इंदौर की टीम द्वारा सर्चिग की गई। उक्त कार्यवाहीप में 1,13,13612/- रुपये नगदी (कैश) कुल 5,48,79,930 /- रुपये कीमती 04 किलो 221 ग्राम सोना, 8,08,086/- रुपये कीमती 07 किलो 128 ग्राम चांदी जप्त की गई। कुल 2,23,27,930/- रुपये की अन्य सामग्री वाहन, साडी, घड़ियां, हथियार, परफ्यूम, फर्नीचर आदि तलाशी पर पाया गया। इस प्रकार आवास क्रमांक 201 से 9,66,01,558/- रुपये की चल/अचल सम्पत्ति प्राप्त हुई है। भूमि आदि के दस्तावेज प्राप्त हुये है। 03 लॉकर भी बैंकों में होना पाया है। बैंक खाते व बीमा पॉलिसीयां भी प्राप्त हुई है। पुत्र सूर्याश व पुत्री अपूर्वा द्वारा श्री जितेन्द्र चौधरी को लगभग 2,85,00,000/- रुपये उधार देने का एग्रीमेंट पाया गया है। बैंक दस्तावेजों से भी इसकी पुष्टि हो रही है।
इस प्रकार आवास कांक 201 से कुल 12,51,01,558/- रुपये व्यय किये जाने के प्रमाण प्राप्त हुये है।
फ्लेट कमांक 402 किराये पर दिया जाना पाया गया है। इसके दस्तावेज प्राप्त किये जाना है।
फ्लेट क्रमांक 403 में पुत्री अपूर्वा व दामाद रहते पाये जो सर्च पर इस फ्लेट में कुल 6,48,950/-रुपये की सम्पत्ति पाई गई है। उक्त तीनों पलेटों की गाइडलाईन अनुसार अनुमानित कीमत 1,92,00,000/- रुपये पाई गई है। तीनो पलेट पर प्राप्त चल/अचल सम्पत्ति पर अनुमानित व्यय 14,49,50,508/- रुपये होना पाया गया है।
*यवि ग्रीन स्कीम नम्बर 114*
इंदौर स्थित फ्लेट कमांक एफ-401 पुत्री अपूर्वा के नाम से पाया गया, है, उसमें द डिजाईन चैलेंज व मूवी से संबंधित फर्नीचर व डेकोरेशन पाया गया। कुल 13,07,000/- रुपये चल सम्पत्ति पाई गई है। फ्लेट का मूल्य प्राप्त रजिस्ट्री अनुसार 37,25,000/-रुपये पाया गया है, जो कुल व्यय 50,32,000/- रुपये होना पाया गया है। यहां निरीक्षक श्री आशुतोष मिठास के नेतृत्व में लोकायुक्त दल द्वारा सर्चिग की गई थी।

*काउंटीवॉक इंदौर*
में 4700 वर्गफीट के भूखण्ड पर तीन मंजिला आवास निर्माणाधीन है। यह आवास लगभग 12000 वर्गफीट होकर गाइडलाईन के अनुसार 3,36,73,000/- रुपये कीमती पाया गया है। यहां निरीक्षक श्रीमती रेणू अग्रवाल के नेतृत्व में सर्चिग की गई।
*बिजनेस स्कीम पार्क*
स्थित विभिन्न कार्यालयों की भी सर्चिग की गई, जिसमें विभिन्न दस्तावेज जप्त हुये है। यहां चार दल उप पुलिस अधीक्षक श्री आनन्द चौहान, उप पुलिस अधीक्षक श्री दिनेशचन्द्र पटेल, निरीक्षक श्री प्रतिभा तोमर व निरीक्षक श्री दीपक सेजवार के नेतृत्व में सर्चिग की गई।

*ग्वालियर* में श्री धर्मेन्द्र भदौरिया का पैतृक आवास होना पाया गया है, जो 160 बाय 80 वर्गफीट है। यहां पर 22,78,000/- रुपये की चल/अचल सम्पत्ति प्राप्त हुई है।
इस प्रकार कुल 18,59,33,508/- रुपये का व्यय आरोपी श्री धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा चल/अचल सम्पत्ति पर किया जाना पाया गया है। यदि वेतन/भत्ते से उनकी आय सम्पूर्ण सेवाकाल में लगभग 2,00,00,000/- रुपये अनुमानित मानी जाती है तो उनके द्वारा *829.66 प्रतिशत* अनुपातहीन सम्पत्ति धारित किया जाना प्रथमदृष्टया पाया गया है।
विपुस्था, लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में शून्य पर अपराध कमांक 0/50/2025 धारा 13 (1) बी, 13 (2) भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम 2018 के अंतर्गत दर्ज की जाकर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

छापा दल सदस्य:- सहायक उप निरीक्षक मो. रहीम खान, प्रआर श्री प्रमोद यादव, प्रआर श्री राजप्रताप सिसौदिया, प्रआर श्री दिगम्बर पाल, प्रआर श्री विवेक मिश्रा, प्रआर श्री आशीष शुक्ला, प्रआर श्री शिवकुमार शर्मा, प्रआर श्री रंजीत द्विवेदी, प्रआर श्री हितेश ललावत, आरक्षक श्री विजय कुमार, आरक्षक श्री शिवप्रकाश पाराशर, आरक्षक श्री आशीष नायडू, आरक्षक श्री कमलेश परिहार, आरक्षक माथुर, आरक्षक श्री आदित्य सिंह भदौरिया, आरक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह बघेल, आरक्षक श्री चन्द्रमोहन बिष्ट, आरक्षक श्री कृष्णा अहिरवार, आरक्षक श्री राकेश मिश्रा, आरक्षक श्री अनिल परमार, आरक्षक श्री पवन रक्षक श्री मनीष पटोरिया, आरक्षक श्री रामेश्वर निगवाल, आरक्षक मो. इसरार, आरक्षक श्री श्याम शर्मा, श्री प्रभात मोरे, आरक्षक चालक श्री शेरसिंह ठाकुर।
ग्वालियर टीम :- Dsp विनोद सिंह कुशवाह , निरीक्षक बलराम सिंह राजावत, प्रधान आरक्षक देवेंद्र पवईया, प्रधान आरक्षक हेमंत शर्मा, प्रधान आरक्षक मनोज कुशवाह, आरक्षक रवि, आरक्षक विनोद शाक्य, आरक्षक विसंभर, आरक्षक अमर सिंह।





