Lokayukta Raid: लोकायुक्त ने जिसे पकड़ा वो भाजपा विधायक की बेटी!
Panna : सागर लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को पन्ना जिले की अमानगंज नगर परिषद में अध्यक्ष को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। अध्यक्ष सारिका खटीक ने ठेकेदार के बिलों के भुगतान के बदले 30 हजार की रिश्वत मांगी और उसे परेशान कर रहीं थी। सारिका खटीक दमोह जिले के हटा से बीजेपी विधायक उमा देवी खटीक की बेटी है।
देखा गया है कि लोकायुक्त की कार्रवाई में अभी तक सरकारी अधिकारी-कर्मचारी ही रिश्वत लेते फंसते थे। लेकिन, गुरूवार को लोकायुक्त सागर ने एक जनप्रतिनिधि को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। संभवत: यह प्रदेश का पहला मामला है जब किसी नगरीय निकाय का अध्यक्ष रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।
लोकायुक्त पुलिस सागर से मिली जानकारी अनुसार आवेदक राघवेंद्र राज मोदी निवासी अमानगंज ने सागर लोकायुक्त एसपी कार्यालय आकर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि उसकी लिफ्टर मशीन नगर पंचायत के तहत ठेके पर लगाई गई थी। नगर परिषद में उसके चार माह के बिल बकाया हैं। वे पेमेंट के लिए लंबे समय से परेशान हो रहे हैं। परिषद की अध्यक्ष सारिका खटीक पति शारदा खटीक बिलों के भुगतान के एवज में 30 हजार रूपए की रिश्वत मांग रही हैं। शिकायत की पुष्टि के बाद गुरुवार को लोकायुक्त टीम ने आवेदक राघवेंद्र राज मोदी को कैमिकल पाउडर लगे नोट लेकर अध्यक्ष खटीक के पास भेजा था।
लोकायुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार राघवेंद्र राज ने नगर परिषद के दफ्तर में अध्यक्ष के चैंबर में जाकर उनको 30 हजार रुपए की रिश्वत दी। जैसे ही उसने रुपयों के लेनदेन का इशारा किया, टीम ने मौके पर पहुंचकर अध्यक्ष को रिश्वत में दिए गए पाउडर लगे नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आगे की कार्यवाही की गई।