Lokayukta Trap: चाय के थर्मस में 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए BRC

3673

Lokayukta Trap: चाय के थर्मस में 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए BRC

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

इटारसी: इटारसी के समीपस्थ केसला ब्लॉक ऑफिस में आज एक अनोखे अंदाज में हो रही रिश्वतखोरी करते भोपाल की लोकायुक्त टीम ने एक BRC को रंगे हाथों पकड़ा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इटारसी के आदिवासी ब्लॉक के BRC कृष्ण कुमार शर्मा के खिलाफ सोमूखेड़ा प्राथमिक शिक्षा केन्द्र के शिक्षक देवेन्द्र पटेल ने भोपाल लोकायुक्त कार्यालय में रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में शिक्षक देवेंद्र पटेल ने बताया था कि BRC कृष्ण कुमार शर्मा द्वारा पिछले दो-तीन महीने से कंसल्टेंसी फंड और मध्यान्ह की राशि के ऑडिट के नाम पर प्रेशर बना रहा है। BRC ने कहा था कि मध्यान्ह भोजन में बच्चे कम आते हैं, हम उसमें 85 प्रतिशत उपस्थिति दिखाएंगे। उसके बाद सभी स्कूलों से तीन-तीन हजार रुपए इकट्ठा करके देना। इसी बात को लेकर वो लगातार परेशान कर रहे थे। लोकायुक्त ने शिकायत की जांच की व शिकायत सत्य पाने पर रिश्वत के 5 हजार एडवांस लेकर शिक्षक देवेन्द्र पटेल को BRC के पास भेजा। रिश्वतखोर BRC कृष्ण कुमार शर्मा ने चाय के थर्मस में रिश्वत के नोट रखकर देने का कहा और तब जैसे ही रिश्वत के पांच हजार नोटों से भरा थर्मस शिक्षक ने BRC को दिया,लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त कार्यवाही के समय दो आदिवासी युवक 10 किलो चने भी BRC शर्मा को देने आये थे।

WhatsApp Image 2025 04 17 at 19.02.39 1

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार BRC ने पूरे ब्लॉक में भ्रष्टाचार की दुकान खोलकर रखी थी। यह बात केसला ब्लॉक के कई शिक्षक अब कह रहे हैं।

लोकायुक्त इंस्पेक्टर रंजनी तिवारी ने किसी बात पर नाराज होते हुये BRC के के शर्मा को जोरदार डॉट भी लगाई। के के शर्मा से कई शिक्षक भी पूर्व से प्रताड़ित हैं। प्राइवेट स्कूल की मान्यता हेतु भी रिश्वत मांगी जाने की चर्चा सोशल मीडिया पर पूर्व में होती रही है। वहीं केसला ब्लॉक के कुछ स्कूलों में कुछ शिक्षकों के भोपाल या अन्यत्र स्थान से अप डाउन करने और एक घंटे विलंब से ड्यूटी पर पहुंचने की जन चर्चा भी अब खूब हो रही है।