Lokayukta Trap: धान खरीदी केंद्र पर रिश्वत लेते कंप्यूटर ऑपरेटर रंगे हाथ गिरफ्तार

370
Lokayukta Trap

Lokayukta Trap: धान खरीदी केंद्र पर रिश्वत लेते कंप्यूटर ऑपरेटर रंगे हाथ गिरफ्तार

Seoni: धान खरीदी में किसानों से रिश्वत मांगने के मामलों पर लोकायुक्त पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक बार फिर यह संदेश दिया है कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देश एवं पुलिस उप महानिरीक्षक मनोज सिंह के मार्गदर्शन में लोकायुक्त जबलपुर इकाई ने सिवनी जिले के समनापुर खरीदी केंद्र में ट्रैप कार्रवाई कर रिश्वत लेते एक आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा है।

● किसान से चालान देने के बदले मांगी जा रही थी रिश्वत

लोकायुक्त से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक दुर्गेश चंद्रवंशी, निवासी ग्राम भौमाटोला थाना कान्हीवाडा जिला सिवनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि धान की तुलाई के बाद भुगतान के लिए आवश्यक चालान देने के एवज में खरीदी प्रभारी द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत के अनुसार सेवा सहकारी समिति उड़ेपानी के सेल्समैन एवं वर्तमान में समनापुर खरीदी केंद्र के प्रभारी हसीब अंसारी द्वारा कुल 1800 रुपये की मांग की गई थी।

● 1500 रुपये लेते सहआरोपी पकड़ा गया

शिकायत की सत्यता जांचने के बाद लोकायुक्त जबलपुर द्वारा दिनांक 15 जनवरी 2026 को ट्रैप कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान सहआरोपी मुकेश ठाकुर, जो कि उड़ेपानी समिति में दैनिक वेतन भोगी कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत है, को 1500 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। यह राशि आवेदक से चालान जारी करने के एवज में ली जा रही थी।

● मुख्य आरोपी खरीदी केंद्र का प्रभारी

जांच में यह सामने आया कि रिश्वत की मांग सेवा सहकारी समिति उड़ेपानी के सेल्समैन एवं समनापुर खरीदी केंद्र के प्रभारी हसीब अंसारी द्वारा की गई थी और राशि लेने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर को आगे किया गया। लोकायुक्त द्वारा दोनों आरोपियों की भूमिका की गहन जांच की जा रही है।

● भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज

लोकायुक्त पुलिस द्वारा आरोपीगणों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधित 2018 की धारा 7, 12, 13(1)(B) एवं 13(2) के अंतर्गत विधिवत कार्रवाई की जा रही है। मामले में आगे की विवेचना जारी है।

● लोकायुक्त टीम ने दी कार्रवाई को अंजाम

इस ट्रैप कार्रवाई में निरीक्षक शशिकला मस्कुले, निरीक्षक जितेन्द्र यादव टीएलओ एवं लोकायुक्त जबलपुर की टीम शामिल रही। कार्रवाई को पूरी गोपनीयता और कानूनी प्रक्रिया के तहत अंजाम दिया गया।

धान खरीदी जैसे संवेदनशील कार्य में रिश्वत मांगने की यह घटना किसानों के साथ अन्याय का गंभीर उदाहरण मानी जा रही है। लोकायुक्त की इस कार्रवाई से स्पष्ट संकेत मिला है कि जनता जागरुक हो रही है और सरकारी योजनाओं और खरीदी व्यवस्था में भ्रष्टाचार करने वालों पर सख्त नजर रखी जा रही है।

असम में ज़मीन ट्रांसफर पर सख़्ती: मुस्लिम अब हिंदू की ज़मीन नहीं खरीद सकेंगे