Lokayukta Trap : जिला परियोजना समन्वयक को लोकायुक्त टीम ने 1 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा!

907
Lokayukta Trap

Lokayukta Trap : जिला परियोजना समन्वयक को लोकायुक्त टीम ने 1 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा!

जानिए, किस मामले में यह कार्रवाई की गई!

Indore : लोकायुक्त ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला परियोजना समन्वयक शीला मेरावी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। आवेदक दिलीप बुधानी ट्रेजर टाउन बीजलपुर क्षेत्र में एमपी पब्लिक स्कूल और एमपी किड्स स्कूल का संचालन करते हैं। उनके स्कूलों को शासन से विधिक मान्यता प्राप्त है। वे नियमित रूप से छात्र-छात्राओं को 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित कराते हैं।

Also Read: Purpose of Reducing Reservation Time : रेलवे ने रिजर्वेशन का समय 60 दिन वास्तविक यात्रियों की सुविधा के लिए घटाया!

आवेदक ने शिकायत की कि आरटीआई एक्टिविस्ट संजय मिश्रा ने उनके खिलाफ गलत सूचना देकर उन्हें ब्लैकमेल किया। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि यदि वह शिकायतों को खत्म नहीं करेंगे, तो उनके स्कूलों की मान्यता समाप्त करवा देंगे। शीला मेरावी ने आवेदक से 10 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की, ताकि वे शिकायत को समाप्त करने के लिए लिखित सहमति दें।

आवेदक ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की पुष्टि के बाद, बातचीत में 4 लाख रुपये में लेन-देन तय हुआ। आज 18 अक्टूबर को ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए उनके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में आगे की कार्यवाही जारी है।

Also Read: Major IAS Reshuffle: दिल्ली सरकार ने 28 IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए