

Lokayukta Trap: रेवेन्यू इंस्पेक्टर 30,000 की घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार
ग्वालियर: लोकायुक्त के लपेटे में कल एक रेवेन्यू इंस्पेक्टर आ गया जब लोकायुक्त की टीम ने उसे 30,000 की घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया।
दरअसल, फरीदाबाद निवासी प्रवीण सिंह ने ग्राम ददोरी में 42 बीघा जमीन खरीदी थी. जिस पर बदामी कुशवाह और शिव प्रताप कुशवाह ने कब्जा किया हुआ था. जमीन की नाप के बाद तहसील घाटीगांव के मोहना वृत्त में पदस्थ राजस्व निरीक्षक दिलीप नगर ने कब्जा मुक्त कराने के एवज में 50,000 की डिमांड की थी. दोनों में 35,000 में सौदा तय हुआ. जिसमें से राजस्व निरीक्षक ने 5000 ले लिए थे.
मामले की शिकायत ने प्रवीण ने ग्वालियर लोकायुक्त से की थी. जिसके बाद टीम ने मंगलवार को आरोपी राजस्व निरीक्षक दिलीप नगर को उसके निवास बेलदार का पुरा काला सैयद रोड गिरवाई पर शिकायतकर्ता से 30,000 रिश्वत लेते हुए लेते हुए रंगेहाथों धर दबोचा. फिलहाल, लोकायुक्त पुलिस आरोपी आरआई के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.