Lokayukta Trap : Sub Engineer रिश्वत लेते पकड़ाया
Indore : लोकायुक्त पुलिस ने जनपद पंचायत के उपयंत्री विजय परिहार को प्लॉट का नक्शा पास कराने के बदले रिश्वत लेते पकड़ा। सोमवार को उसे एक मिठाई की दुकान पर रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
लोकायुक्त के DSP प्रवीण बघेल मुताबिक, अंबिकापुरी में रहने वाले प्रदीप तिवारी का नेनोद ग्राम पंचायत की अखंड दीप कॉलोनी में एक प्लॉट है। उन्हें यहाँ मकान बनवाने के लिए नक्शा पास कराना था। इसके लिए उन्होंने जनपद पंचायत में आवेदन दिया था। प्रदीप से जनपंद पंचायत के उपयंत्री ने इसके एवज में 5 हजार की रिश्वत मांगी थी।
प्रदीप तिवारी ने लोकायुक्त में इस मामले की लिखित शिकायत की थी। इसमें पहले प्रदीप से विजय परिहार की रिकॉर्डिंग कराई गई। इसमें दोनों के बीच 4 हजार रुपए देने की बात सामने आई थी। सोमवार को रुपये लेने के लिए जनपद उपयंत्री विजय परिहार ने प्लाट धारक प्रदीप को एयरपोर्ट रोड पर एक मिठाई की दुकान के सामने बुलाया। जब विजय ने रूपए लेकर अपने बैग में रखे, तो वहां पहले से खड़ी लोकायुक्त टीम ने जनपद उपयंत्री को पकड़ लिया। बाद में उसे एरोड्रम थाने ले जाया गया, जहाँ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।