
Lokayukta Trapped Patwari : लोकायुक्त की सख्ती, रिश्वत मांगने वाले पटवारी पर FIR दर्ज, फोन रिकॉर्डिंग को सबूत माना!
पटवारी ने शिकायतकर्ता की पत्नी को रिश्वत के लिए फ़ोन पर धमकाया!
Indore : लोकायुक्त संगठन में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती बढ़ गई। लोकायुक्त भोपाल के योगेश देशमुख के निर्देश पर इंदौर इकाई द्वारा रिश्वतखोरी के मामले में सख्त कार्रवाई की गई।
खंडवा नाका इंदौर निवासी लखन पाटनी (पिता रामलाल पाटनी, उम्र 36 वर्ष) की शिकायत पर पटवारी सुनील परमार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई। आरोपी पटवारी देपालपुर तहसील के हल्का क्रमांक-39, ग्राम देवराखेड़ी में पदस्थ है।
शिकायतकर्ता लखन पाटनी ने पुलिस अधीक्षक (लोकायुक्त) राजेश सहाय को आवेदन में बताया कि उसकी कृषि भूमि का सीमांकन कार्य अप्रैल में हो चुका है। सीमांकन से पहले से ही पटवारी सुनील परमार 7000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था। लखन के मना करने पर आरोपी ने घर जाकर धमकाना शुरू कर दिया और उसकी पत्नी से फोन लगवाकर रिश्वत की मांग दोहराई।
लखन ने सावधानी से फोन में मेमोरी कार्ड लगाकर पूरी बातचीत रिकॉर्ड कर ली और यह रिकॉर्डिंग जांच अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक सुनील तालान को सौंपी। रिकॉर्डिंग में रिश्वत की सीधी मांग स्पष्ट पाई गई। सबूतों के आधार पर आरोपी पटवारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 (संशोधित 2018) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।





