World Eye Donation : दयालदास गंगवानी के नेत्रदान से 2 लोगों की दुनिया होगी रोशन!

492

World Eye Donation : दयालदास गंगवानी के नेत्रदान से 2 लोगों की दुनिया होगी रोशन!

Ratlam : विश्व नेत्रदान दिवस के अवसर पर शहर से एक प्रेरणादायक पहल सामने आई है। शहर के शास्त्री नगर निवासी स्वर्गीय गंगाराम गंगवानी के सुपुत्र दयालदास गंगवानी के असामयिक निधन के बाद उनके परिजनों में विशेष रूप से पुत्रियों-दामादों, निशा-पदम गोकलानी, तनुजा-अंकित लालन ने एक साहसिक और मानवीय निर्णय लेते हुए मृतक दयालदास के नेत्रदान की सहमति प्रदान की। यह पुनीत कार्य नेत्रम संस्था की प्रेरणा और सहयोग से संपन्न हुआ। जिसमें संस्था के गिरधारी लाल वर्धानी और जन भागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी ने शोकाकुल परिवार को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया।

संस्था के हेमन्त मूणत ने बताया कि परिवार की सहमति मिलने के पश्चात रतलाम मेडिकल कॉलेज की डीन डॉक्टर अनीता मुथा को तुरंत सूचित किया गया। डॉक्टर मुथा के निर्देश पर नेत्र विभागाध्यक्ष डॉक्टर रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में नर्सिंग ऑफिसर हैप्पी पीटर और भावना खन्ना ने राजेश भाभर के सहयोग से नेत्र संग्रहण की प्रक्रिया सफलता पूर्वक पूरी की। टीम को गंगवानी निवास तक लाने और पुनः मेडिकल कॉलेज पहुंचाने की व्यवस्था यशवंत पावेचा ने अपने निजी वाहन द्वारा की।

इस अवसर पर समाजसेवी एवं नेत्रम संस्था के सदस्य हेमन्त मूणत, शलभ अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल (झंड़ी वाला) तथा अन्य सदस्य भी मौजूद रहें। नेत्रम संस्था ने स्वर्गीय दयालदास गंगवानी के परिजनों विशेष रूप से उनकी पुत्रियों और दामादों के इस संवेदनशील और प्रेरणादायक निर्णय के लिए हृदय से आभार प्रकट किया है। अब यह नेत्रदान 2 जरूरतमंद व्यक्तियों को नई रोशनी देगा और समाज में नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक उत्कृष्ट उदाहरण बनेगा!

विशेष:
यह नेत्रदान विश्व नेत्रदान दिवस (10 जून) के दिन हुआ, जिससे इसकी महत्ता और भी बढ़ गई है। यह समाज को यह संदेश देता है कि शोक की घड़ी में भी कोई परिवार कैसे दूसरों के जीवन में उजियारा कर सकता है।
संपर्क करें:
हेमन्त मूणत
नेत्रम संस्था मोबाइल
📞 [9993231313]