Loksabha Elections: पुलिस सख्त, पिछले चुनाव से इस बार 160 करोड़ अधिक नगदी-जेवर, मदिरा की जब्ती

402
SPS Officers Promotion

Loksabha Elections: पुलिस सख्त, पिछले चुनाव से इस बार 160 करोड़ अधिक नगदी-जेवर, मदिरा की जब्ती

भोपाल:मध्यप्रदेश मेंं लोकसभा चुनाव की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के बाद इस बार पुलिस एवं अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियों द्वारा लगातार सख्त निगरानी की जा रही है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों की अपेक्षा इस बार पुलिस और प्रशासन तथा जांच एजेंसियों ने 160 करोड़ रुपए अधिक की नगदी, जेवर, मादक पदार्थ और अन्य सामग्री जप्त की है। अंतराज्यीय और राज्य के भीतर बने नाकों और जांच चौकियों पर सख्त निगरानी की जा रही है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 में आदर्श आचरण संहिता के दौरान 85 करोड़ 12 लाख रुपये मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की गयी थीं। वहीं इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में आदर्श आचरण संहिता अवधि में मात्र 37 दिन में ही गत लोकसभा निर्वाचन की तुलना में लगभग तीन गुना अधिक मूल्य की विभिन्न अवांछित सामग्री की जब्ती की जा चुकी हैं। इस बार बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों पर भी चौकसी बढ़ाई गई है। मार्गों पर भी बेरियर लगाकर चैकिंग की जा रही है। एक-एक वाहन की जांच की जा रही है।

इस बार 16 मार्च से अब तक 19 करोड़ 54 लाख 85 हजार 81 रुपये नगद राशि सहित 244 करोड़ 55 लाख 10 हजार 762 रुपये मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की गयी हैं। अब तक 22 लाख 72 हजार 657 लीटर से अधिक मदिरा भी जब्त की गयी है, जिसका मूल्य 33 करोड़ 77 लाख 34 हजार 911 रुपये है। इसी तरह 22 करोड़ 23 लाख 46 हजार 953 रुपये मूल्य के 16 हजार 715 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स और 11 करोड़ 59 लाख 64 हजार 619 रुपये मूल्य की 2 हजार 144 किलोग्राम से अधिक कीमती धातुएँ भी जब्त की गई हैं। साथ ही 157 करोड़ 39 लाख 79 हजार 198 रुपये मूल्य की अन्य मूल्यवान सामग्री भी जब्त की गई हैं