Loot at Jam Gate : जाम गेट पर ट्रेनी आर्मी ऑफिसर और महिला मित्र के साथ लूट और मारपीट!
Indore : शहर के नजदीक के पर्यटन स्थल पर बुधवार को आर्मी के ट्रेनी ऑफिसर के साथ लूट हो गई। वे कार से महिला मित्र के साथ घुमने जाम गेट के आसपास गए थे। वहां 8-10 अज्ञात बदमाश आए और उन्हें बंधक बना लिया। जेब से पैसे और अन्य सामान लूट लिए।
लुटेरों ने दोनों को बंधक बनाकर और पैसे मंगाए। बड़गौंदा थाने से मिली जानकारी के अनुसार आर्मी ऑफिसर महिला मित्र के साथ कार में बैठे थे। उसी दौरान 8 से 10 बदमाशों ने आकर पहले मारपीट की इसके बाद एक आर्मी जवान और उसकी महिला मित्र को बंधक बनाकर पैसे लाने को कहा। अभी इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। जैसे ही बदमाशों को पता चला कि जिसे बंधक बनाया है, वो आर्मी ऑफिसर है तो बदमाश उन्हें वहीं छोड़कर भाग गए। इसके बाद आर्मी के ट्रेनिंग ऑफिसर ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई। जहां पुलिस बदमाशों को तलाश रही है। जाम गेट पर इससे पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है, जहां सुनसान इलाके में बदमाश अक्सर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। वहीं अब एक बार फिर लूट की वारदात को अंजाम देने के चलते पुलिस अलर्ट हो गई, जहां पुलिस अब बदमाशों की तलाश कर रही है।
पहले भी हुई ऐसी वारदात
कुछ दिन पहले इंदौर के नजदीक वाले पर्यटक स्थल चोरल डैम पर भी एक युवक और उसकी दोस्त के साथ लूट हो गई थी। पुलिस ने जांच में पाया कि इस वारदात को युवक के साथ आई युवती ने ही अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अंजाम दिया था।
लूट के नए हॉटस्पॉट बने पर्यटन स्थल
मानसून के बाद इंदौर के आसपास पर्यटन स्थलों पर भीड़ बढ़ जाती है। अब यहां अपराध भी बढ़ने लगे। मुहाड़ी फॉल, जामगेट, तिंछाफाल, वाचू पाइंट, गिदियाखो, पातालपानी, रालामंडल लूट के नए हॉटस्पॉट बन गए हैं।