Loot on Bypass : कार सवार परिवार से गुजरी बायपास पर ₹10 लाख के जेवर लूटे, झुमका खींचते समय महिला का कान कटा!

417

Loot on Bypass : कार सवार परिवार से गुजरी बायपास पर ₹10 लाख के जेवर लूटे, झुमका खींचते समय महिला का कान कटा!

कार से जा रहे परिवार पर पांच बदमाशों ने हमला कर लूटने के साथ घायल भी किया!

Dhar : धार जिले के राऊ-खलघाट फोरलेन के गुजरी बायपास पर देर रात करीब 11 बजे पांच बदमाशों ने कार से खरगोन से इंदौर जा रहे परिवार के वल्लभ सुरेशचंद्र महाजन, सचिन सुरेशचंद महाजन, शारदा महाजन, रेखा सचिन महाजन और भांजी निशि महाजन के साथ लाठियों से मारपीट कर सभी के सोने के आभूषण लूट लिए। घटना के बाद कार सवार सभी लोग खरगोन जिले की काकड़दा पुलिस चौकी पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद काकड़दा पुलिस एवं धामनोद पुलिस चारों ओर तलाश में जुट गई। परिजनों को इलाज के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया।

WhatsApp Image 2025 07 12 at 13.13.19

बताया जा रहा है कि गाड़ी का टायर अचानक पंचर हो गया था। कुछ दूरी चलने के बाद गाड़ी रोकनी पड़ी। इसी दौरान जब टायर बदला जा रहा था, तभी पांच लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए लाठियों से हमला कर दिया। उन्होंने सभी के सोने के आभूषण छीन लिए। इस दौरान सचिन महाजन, वल्लभ महाजन और उनकी माता को चोटें आईं। सचिन की माता के कान से सोने का आभूषण खींचने में उनका कान कट गया।

सभी घायलों को धामनोद के शासकीय अस्पताल लाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही गुरुकुल स्कूल के संचालक, भंडारी परिवार और अग्रवाल समाज के लोग अस्पताल पहुंच गए। रात करीब 1:30 बजे घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद धामनोद थाने पर चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। पूरे मामले में धामनोद पुलिस आसपास के क्षेत्र में जांच कर रही है।