थांदला-कुशलगढ़ के भेरूघाट पर लूटेरों ने किया कार पर पथराव!
झाबुआ से राजेश सोनी की रिपोर्ट!
Jhabua : चार पहिया वाहनों को लूटने की नियत से जिले के राजस्थान से जुड़े हाई-वे पर लूटेरे पत्थरबाजी कर आने-जाने वाले यात्रियों को नुकसान भी पहुंचा रहें हैं और वाहनों पर हमला करते हुए लूट-खसोट भी करते हैं।
थांदला-कुशलगढ़ के मध्य भैरुघाट पर पुलिस चौकी होने के बावजूद भी बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं हैं और वे आए दिन इस क्षेत्र में लूट की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं।
शुक्रवार रात में रतलाम से आ रहें कुशलगढ़ निवासी युवक की कार पर अज्ञात बदमाशों ने पथराव करते हुए लूटने का प्रयास किया। गनीमत यह रहीं कि कार चला रहें ड्राइवर ने क्षतिग्रस्त कार की परवाह नहीं करते हुए तेज रफ्तार से कार को भगाकर घाट से निकालकर जान बचाई।
कुशलगढ़ निवासी नमन सोनी ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ कार से रतलाम से 8 लेन से वापस कुशलगढ़ लोट रहा था। वहीं टिमरवानी से कुशलगढ़ के बीच रात करीब 10 बजे भेरूघाट से गुजरने के दौरान अचानक उनकी कार पर पथराव होने लगा था जिससे कार के आगे का कांच और साइड ग्लास भी टूट गया था। हमारे ड्राइवर ने पत्थरों से बचते हुए कार को तेजी से भगाया और घाट को पार किया। इस दौरान ड्राइवर को भी चोंट आई हैं। मैंने घटना के बाद कुशलगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं।