भगवान महाकालेश्वर की चौथी सवारी धूमधाम से निकली, रामघाट पर हुआ पूजन-अर्चन

717

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली भगवान महाकालेश्वर की सवारी के क्रम में आज चौथी सवारी निकाली गई। भगवान चंद्रमौलेश्वर पालकी में सवार होकर प्रजा को दर्शन देने के लिये निकले। सवारी निकलने के पूर्व सभा मण्डप में भगवान चंद्रमौलेश्वर का पूजन-अर्चन कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने सपत्नीक किया। पूजन पं.घनश्याम शर्मा द्वारा करवाया गया। इस अवसर पर महापौर श्री मुकेश टटवाल, विधायक श्री रमेश मेंदोला, पूर्व विधायक श्री सतीश मालवीय तथा गणमान्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

भगवान महाकालेश्वर की सवारी ठीक 4 बजे सभा मण्डप से बाहर आई। जैसे ही सवारी मन्दिर के बाहर पहुंची, तोपों की सलामी व पुलिस बल की टुकड़ी द्वारा सलामी दी गई। इसके बाद परम्परागत मार्ग से होते हुए सवारी रामघाट पहुंची। रामघाट पर नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव द्वारा चंद्रमौलेश्वर का जलाभिषेक कर पूजन-अर्चन किया गया। पूजन-अर्चन पं.आशीष पुजारी एवं पुजारियों के दल द्वारा किया गया। इस अवसर पर घट्टिया विधायक श्री रामलाल मालवीय, बड़नगर विधायक श्री मुरली मोरवाल एवं गणमान्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। पूजन-अर्चन के बाद रामघाट से सवारी परम्परागत मार्ग से होते हुए शहर भ्रमण के लिये निकली।