Lost Dog of Judge : जज साहब का कुत्ता खोया, सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड करने की चिट्ठी लिखी!
Kolkata : कलकत्ता हाईकोर्ट के जज जस्टिस गौरांग कंठ ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों की लापरवाही से उन्हें अपना पालतू कुत्ता खो गया। यह पत्र 12 जून का है, लेकिन अब ये सोशल मीडिया के जरिए सामने आया। ये पत्र उस समय सामने आया, जब सीजेआई ने जजों को सरकारी सुविधाओं का सही इस्तेमाल करने की नसीहत दी।
हाल ही में 14 जुलाई को इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक जज ने रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र लिखकर उन्हें यात्रा के दौरान सुविधाएं न मिलने की शिकायत की थी। उन्होंने रेलवे की और से जलपान समेत अन्य सुविधाएं न मिलने पर जवाब मांगा था। ये लेटर सोशल माडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद चीफ जस्टिस जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने भी नाराजगी जताई। उन्होंने सभी जजों को कहा नसीहत देते हुए कहा था कि प्रोटोकॉल के तहत मिलने वाली सुविधा पर जजों का विशेषाधिकार नहीं है। उन्होंने कहा था कि जजों को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं के इस्तेमाल से किसी को तकलीफ नहीं होनी चाहिए।
अब जस्टिस गौरांग कंठ ने पुलिस आयुक्त को लिखी चिट्ठी में लिखा कि मैं ये चिट्ठी बेहद पीड़ा और वेदना के साथ लिख रहा हूं। मेरे सरकारी आवास की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही की वजह से मैंने अपना पालतू कुत्ता खो दिया। बार-बार दरवाजा बंद रखने के लिए कहने के बावजूद मेरे बंगले पर तैनात सुरक्षाकर्मी मेरे निर्देशों का पालन करने और अपने पेशेवर कर्तव्य को निभाने में विफल रहे।
जस्टिस कंठ ने आगे लिखा कि सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही की वजह से मेरे बंगले पर कोई और भी घटना हो सकती है। मुझे अपनी सुरक्षा को लेकर भी खतरा है। मेरे बंगले पर निगरानी न रखना और एंट्री गेट की नजर न रखने की बात असहनीय है। उन्होंने पुलिस आयुक्त से कहा कि मैं आपसे निवेदन करता हूं उन पुलिसकर्मियों को तुरंत सस्पेंड किया जाए। जस्टिस कंठ ने 12 जून को लिखी इस चिट्ठी पर दिल्ली पुलिस से तीन हफ्ते में रिपोर्ट भी तलब की है।