“शिव-साधना में रचा-बसा प्रेम और विश्वास” 33 साल बाद भी दोनों की जोड़ी प्यार, भरोसे और साथ निभाने की मिसाल

1982

“शिव-साधना में रचा-बसा प्रेम और विश्वास” 33 साल बाद भी दोनों की जोड़ी प्यार, भरोसे और साथ निभाने की मिसाल

 

– राजेश जयंत की विशेष रिपोर्ट 

 

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह के जन्मदिन पर X पर दो खास संदेश साझा किए, जो रिश्तों और जिम्मेदारी की गहराई को खूबसूरती से दर्शाते हैं।

पहली पोस्ट में उन्होंने साधना जी के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की और लिखा कि साधना जी उनके जीवन की असली शक्ति, सच्ची हमसफर और हर सफर की प्रेरणा हैं- वो साथी, जिनके बिना जिंदगी अधूरी है।

IMG 20250610 WA0192

दूसरी पोस्ट में परिवार संग पौधारोपण करते हुए उन्होंने रिश्ते में हरियाली और ताजगी का नया रंग भर दिया, और सभी को खास पलों को पौधा लगाकर यादगार बनाने का संदेश दिया।

इन संदेशों में जिम्मेदारी के साथ-साथ वो गहरा प्यार भी झलकता है, जो वक्त के साथ और मजबूत हुआ है। ❤️

IMG 20250610 WA0191

अब अगर बात करें इनकी लव स्टोरी की, तो ये वाकई बेहद दिलचस्प और रोमांटिक है।

शिवराज जी ने बचपन में शादी न करने की कसम खा ली थी, लेकिन 1991 में सांसद बनने के बाद बहन की जिद पर साधना जी से मिले। पहली मुलाकात में ही दोनों एक-दूसरे के स्वभाव और ईमानदारी से प्रभावित हो गए।

IMG 20250610 WA0190

शिवराज जी ने साधना जी को एक लव लेटर लिखा, जिसमें अपने व्यस्त सार्वजनिक जीवन के बावजूद हमेशा दिल से साथ निभाने का वादा किया। शादी से पहले दोनों ने साथ में होली भी मनाई, और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई।

6 मई 1992 को दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद साधना जी हर कदम पर शिवराज जी के साथ रहीं—राजनीति, सामाजिक काम या परिवार, हर जगह उनका साथ और समर्थन बना रहा। लाड़ली लक्ष्मी, बेटी बचाओ और लाड़ली बहना जैसी योजनाओं में भी साधना जी ने शिवराज जी का पूरा साथ दिया।

IMG 20250610 WA0193

शिवराज जी खुद कहते हैं, “मेरी सफलता के पीछे मेरी पत्नी का बड़ा हाथ है। उन्होंने हर मुश्किल में मेरा साथ दिया और मुझे आगे बढ़ने की ताकत दी।”

33 साल बाद भी दोनों की जोड़ी प्यार, भरोसे और साथ निभाने की मिसाल है।