25 फीसदी कम हो गए प्रदेश में लव जेहाद के मामले

मध्य प्रदेश में अब तक 113 प्रकरण हो चुके हैं दर्ज

328
love jihad

25 फीसदी कम हो गए प्रदेश में लव जेहाद के मामले

भोपाल: प्रदेश में लव जेहाद के मामले पिछले साल की तुलना में करीब 25 फीसदी कम हो गए हैं। प्रदेश में लव जेहाद को लेकर सरकार सख्त हो गई है। इसके चलते ही इस तरह के मामलों में एक साल के भीतर इतनी तेजी से गिरावट आई है। हालांकि प्रदेश में पिछले दो साल में लव जेहाद के 113 प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। इनमें से कुछ मामलों को छोड़कर अधिकांश मामलों में अदालत में चालान पेश हो चुका है।

मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता कानून बनाए जाने के बाद से पिछले दो सालों में लव जेहाद के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हालांकि पिछले साल की तुलना में इस साल अब तक 25 फीसदी की कमी आई है। पिछले साल इस कानून के तहत 65 मामले प्रदेश भर में दर्ज हुए थे। जबकि इस साल अब तक 48 मामले दर्ज हुए हैं। पांच साल से दस साल तक की सजा वाले इस कानून को लेकर पुलिस भी सख्त है और इस पर पुलिस मुख्यालय भी लगातार मॉनिटरिंग करता रहता है।

इसके चलते इस तरह के मामलों में कोर्ट में चालान प्रस्तुत करने की गति भी तेज है। पिछले साल के सभी 65 मामलों में आरोप पत्र अदालतों में पेश हो चुके हैं। इस साल के 48 मामलों में से 34 मामलों में भी अब तक आरोप पत्र अदालत में प्रस्तुत किए जा चुके हैं।