प्रेम कहानी का हाई वोल्टेज ड्रामा

गर्लफ्रेंड के चक्कर में युवकों की मारपीट..

1242

लखनऊ से छतरपुर आए थे जन्म दिवस मनाने, महोबा से लाए थे प्रेमिकाएं

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिला मुख्यालय में गर्लफ्रेंड के चक्कर में युवकों के बीच मारपीट का मामला सुर्खियों में रहा है। अहम बात यह है कि दो युवक उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर से आकर छतरपुर में जन्मदिवस के बहाने युवतियों से मिलने का स्वांग रच रहे थे जबकि मारपीट की घटना के बाद मामले का खुलासा यह हुआ कि जिन युवतियों को लेकर यूपी लखनऊ से दो युवक आए थे उनका प्रेम चक्कर महोबा यूपी के युवाओं से भी चल रहा था जिसके बीच में किरदार निभाने वाला युवक भी महोबा से पीछा करते हुए आया और प्रेमिका को लखनऊ से युवकों के साथ कार में पकड़ लिया जहां उसने कार रोककर युवकों को बीच रोड पर ही रोककर पत्थरों से मारपीट कर दी। जहाँ युवक गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती हो गये। मारपीट में वैभव के नाक और सिर में चोट है जिसका उपचार जिला अस्पताल में किया गया है।

मामला यहीं नहीं रुका महोबा-UP से आया भड़का प्रेमी युवकों को मारने के बाद भी जिला अस्पताल पहुंचा जहां पुलिस चौकी में कई घंटों चले इस हाई वोल्टेज गर्लफ्रेंड संघर्ष ड्रामे के उपरांत शहर कोतवाली में ले जाकर युवकों से पूछ-ताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार दो युवतियां महोबा की रहने वाली हैं, युवक वैभव सिंह आजमगढ़ जिले के गांव का निवासी है और उसका मित्र सचिन तिवारी लखनऊ जिले का निवासी है। दोनों आपस में मित्र हैं और गर्लफ़्रेडों के कहने पर साथ सचिन तिवारी का जन्मदिन मनाने वैभव के साथ छतरपुर आए थे इससे पूर्व महोबा की रहने वाली दोनों सखियां इन दोनों युवकों के साथ उनकी कार से छतरपुर आए थे।

एक ओर बेहद हाई वोल्टेज गर्लफ्रेंड-वॉयफ्रेंड का ड्रामा दिखा और मारपीट पर मामला उजागर होने पर युवकों ने खुद 1500 रुपये में 2 घंटे के लिये होटल में रुकने की बात स्वीकारी है। बाबजूद इसके छतरपुर में होटलों में देह व्यापार की शंका भी इनकार नहीं किया जा सकता। इस मामले में होटल संचालक पर भी अवैध काम कराने और शंका की सूई घूमती है।

गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के हाई वोल्टेज ड्रामे को लेकर पूरे शहर में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा तो वहीं अब देखना यह होगा कि देर रात तक चले इस मामले में पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।