Love Story of IAS: जूनियर अफसर से मोहब्बत के बाद IAS ने की दूसरी शादी!

SDM अनु पांडेय की गिनती भी राज्य के तेज तर्राट अफसरों में!

1725

Love Story of IAS: जूनियर अफसर से मोहब्बत के बाद IAS ने की दूसरी शादी!

Rohtas (Bihar) : आईएएस अफसर यदि थोड़े भी एक्टिव हों तो वे चर्चा में होते हैं। ऐसे में उनकी पर्सनल लाइफ भी छुपी नहीं रहती। खास तौर पर जब बात उनकी शादी से जुड़ी हो। इन दिनों बिहार के रोहतास जिले के DM धर्मेंद्र कुमार सुर्खियों में छाए हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी जूनियर अधिकारी अनु पांडेय से शादी की। धर्मेंद्र कुमार बिहार के रोहतास जिले के डीएम है। अपने कामकाज की वजह से वे जनता के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं।

वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। 2018 में धर्मेंद्र कुमार जमुई के DM थे। उस समय उनका अपनी पहली पत्नी वत्सला सिंह से तलाक हो गया था। वत्सला और उनकी शादी मार्च 2015 में हुई थी। धर्मेंद्र कुमार नालंदा के रहने वाले हैं और 2013 बैच के अधिकारी हैं। उन्हें बिहार कैडर में पोस्टिंग मिली। धर्मेंद्र कुमार और वत्सला सिंह का तलाक भी खबरों में काफी छाया था।

दोनों का विवाद फैमिली कोर्ट तक पहुंचा था। 2021 में धर्मेंद्र कुमार की पोस्टिंग सासाराम के DM के तौर पर हो गई। वहां उनकी मुलाकात अनु पांडेय से हुई, जो उस समय सासाराम में डिप्टी कलेक्टर थीं। अनु और धर्मेंद्र के बीच पहले अच्छी दोस्ती हुई और फिर दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। अनु पांडेय बक्सर की रहने वाली हैं। उनकी पहली पोस्टिंग सासाराम में ही हुई थी।

Love Story of IAS

IAS धर्मेंद्र कुमार की दूसरी पत्नी अनु पांडेय की गिनती तेजतर्रार अफसरों में की जाती है। फिलहाल अनु पांडेय पटना में कृषि विभाग में ओएसडी के पद पर पदस्थ हैं। धर्मेंद्र कुमार ने अपनी दूसरी शादी में बहुत करीबी लोगों को आमंत्रित किया। इसलिए इनकी वेडिंग फोटो मीडिया में आने के बाद लोग चौंक गए।