

Love Story of Mother in Law & Son in Law : दामाद के साथ भागी सास के साथ क्या कोई अनहोनी हुई, फोन पर दामाद ने ऐसा क्यों कहा!
Aligarh : बेटी की शादी से 9 दिन पहले दामाद के साथ भागी सास को लेकर सवाल जिंदा है। अभी तक न सास का पता है और न दामाद का कुछ पता चल पाया है। इस बीच फरार दूल्हे राहुल के परिवार ने ऐसी बात बताई, जिससे मामले में कुछ अनहोनी होने का संकेत मिल रहा है। जब दूल्हा राहुल अपनी होने वाली सास के साथ 6 अप्रैल को भागा था, तो अंतिम बार उसकी अपने पिता से बात हुई थी।
दूल्हे के रिश्तेदार विशम्भर के मुताबिक, दूल्हे ने अपने पिता से कहा था कि जब मेरी सास ही नहीं रही, तो मैं क्यों वापस लौटूं। फिर उसने फोन काट दिया था। ये राहुल के साथ उनकी अंतिम बात थी। इसके बाद से न राहुल और न उसकी होने वाली सास का कुछ अता पता। पुलिस ने जब दोनों के फोन की लोकेशन ट्रेस की, तो वो उत्तराखंड के रुद्रपुर की आई। लेकिन, यहां अभी तक पुलिस को दोनों का पता नहीं लग पाया। दूसरी तरफ राहुल ने होने वाले ससुर जितेंद्र से कहा कि 20 साल तुम साथ रह लिए न उसके (सास) साथ, अब उसे भूल जाओ। जब जितेंद्र ने कहा कि मेरी उससे बात करवाओ, तो राहुल ने फोन काट दिया।
दामाद के पिता ने लगाया वशीकरण का आरोप लगाया
इन दोनों बातों के बाद ऐसा लग रहा है, जैसे मामले में कुछ सस्पेंस है। क्या सास के साथ कुछ अनहोनी हो गई है? राहुल की बातें काफी अटपटी हैं, जो कि उसने अपने पिता और होने वाले ससुर से कीं। फिलहाल, पुलिस राहुल और उसकी होने वाली सास दोनों की तलाश कर रही है। देखना होगा कि कब दोनों पकड़ में आते हैं।
दोनों परिवारों ने मामला दर्ज कराया
जहां एक तरफ दूल्हे के पिता ने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. वहीं, दुल्हन और उसके पिता ने भी थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस की टीमें मुस्तैदी से दोनों को तलाश रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें सफलता जरूर मिलेगी। दोनों गिरफ्त में जरूर आएंगे।
बेटी की शादी से 9 दिन पहले भागी थी सास
मामला अलीगढ़ के थाना मंडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर का है। यहां जितेंद्र की बेटी शिवानी की शादी 16 अप्रैल को राहुल के साथ होनी थी। लेकिन, शादी से 9 दिन पहले ही राहुल अपनी होने वाली सास के साथ भाग गया। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की, तो दोनों की लास्ट लोकेशन रुद्रपुर आई। यहां राहुल पहले नौकरी करता था। जब पुलिस वहां पहुंची तो उनका पता नहीं लग पाया। दोनों की तलाश जारी है।