LS Election in MP: व्यय लेखा रजिस्टर का निरीक्षण न कराने पर 6 अभ्यर्थियों को नोटिस 

360

LS Election in MP: व्यय लेखा रजिस्टर का निरीक्षण न कराने पर 6 अभ्यर्थियों को नोटिस 

 

ग्वालियर: ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे 6 अभ्यर्थियों को व्यय लेखा रजिस्टर का निरीक्षण न कराने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन अभ्यर्थियों को चुनावी खर्चे का हिसाब-किताब रखने के लिये संधारित अपने-अपने रजिस्टर का निरीक्षण 26 अप्रैल को कराना था। लेकिन इन्होंने इस तिथि में केन्द्रीय व्यय प्रेक्षक से रजिस्टर का निरीक्षण नहीं कराया है। इन सभी को 28 अप्रैल को प्रात:काल 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक व्यय प्रेक्षक के समक्ष स्वयं अथवा अपने निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से व्यय रजिस्टर का निरीक्षण कराने के लिए सूचित किया गया है।

संयुक्त संचालक कोष-लेखा एवं नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्याशियों को जारी कारण बताओ नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यदि इस तिथि तक संबंधित अभ्यर्थियों द्वारा व्यय लेखा रजिस्टर प्रस्तुत नहीं किया गया तो यह माना जायेगा कि वे लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के तहत अपेक्षित दैनिक निर्वाचन व्यय लेखा रखने में असफल रहे हैं। इस आशय की शिकायत भी भारतीय दण्ड संहिता की धारा-171-झ के तहत सक्षम न्यायालय में दर्ज कराई जायेगी।

जिन अभ्यर्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं उनमें श्री भरत पाल आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), एडवोकेट मुकेश कोरी बहुजन मुक्ति पार्टी एवं सर्वश्री राकेश धाकड़, यशदेव शर्मा, इंजी. महेश प्रताप सिंह पाल व अमित परिहार सभी निर्दलीय शामिल हैं।