LS Polls: बीजेपी कांग्रेस को 1996 से लगातार दे रही टक्कर ,1989 से बीजेपी का मतदान 40 फीसदी से नीचे नहीं गिरा
भोपाल। लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में बीजेपी पिछले तीन दशक से कांग्रेस को लगातार टक्कर दे रही है। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने जरूर बीजेपी को थोड़ा सा टक्कर दिया था। लेकिन उसके बाद लोकसभा के जितने में चुनाव हुए बीजेपी ने कांग्रेस को सीटों के हार – जीत से लेकर मतदान फीसदी में भी हमेशा एक नई चुनौती देती आई है। 1989 से देश में कोई भी लहर रही हो भाजपा का मतदान फीसदी कभी चालीस से नीचे नहीं गिरा । 89 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 40 फीसदी से ज्यादा मत मिला था। भोपाल, विदिशा और इंदौर लोकसभा सहित प्रदेश की अन्य सीट ऐसी रही जिस पर बीजेपी पिछले चार दशक से अपना कब्जा जमाएं बैठी हैं। कांग्रेस ने ऐसी सीटों पर एक से बढ़कर एक दिग्गज उतारे लेकिन बीजेपी के परचम को कोई भी उम्मीदवार रोक नहीं सका। लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में मतदान फीसदी कम होने से कांग्रेस के खेमें में उत्साह जरूर बना था। तीसरे चरण में मतदान फीसदी बेहतर होने से बीजेपी एक बार फिर चुनाव मैदान में अटैक मूड में आ गई है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 58 फीसदी वोट मिलने के साथ प्रदेश की 28 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने अपना परचम फहराया था। कांग्रेस को मात्र छिंदवाड़ा सीट की जीत से संतोष करना पड़ा था।
पीएम नरेन्द्र मोदी को देश का तीसरी बार पीएम बनाने के संकल्प के साथ बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव मैदान में उतरी है। बीजेपी ने संकल्प लिया है कि इस बार के चुनाव में प्रदेश की 29 सीट जीतकर राष्ट्रीय नेतृत्व के संकल्प को पूरा करना है। बीजेपी अपने संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए विधानसभा चुनाव के बाद से मैदान में उतर गई है। अपने लक्ष्य को हांसिल करने के लिए बीजेपी ने 65 हजार बूथों पर 370 वोट बढ़ाने का अभियान भी शुरू किया है। मतदान फीसदी 10 प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। प्रदेश में तीन चरण के दौरान 21 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। चौथे चरण के दौरान प्रदेश की 8 सीटों पर चुनाव 13 मई को होना है। बीजेपी अपने पुराने रिकार्ड के आधार पर यह दावा कर रही है कि इस बार भी प्रदेश की अधिकांश सीटों पर बीजेपी का उम्मीदवार भारी मतों से चुनाव जीतेगा।