Lumpy Virus: MP में पशुओं को लंपी वायरस से बचाने के लिए मुफ्त टीका लगाया जाएगा- CM चौहान 

1362

Lumpy Virus: MP में पशुओं को लंपी वायरस से बचाने के लिए मुफ्त टीका लगाया जाएगा- CM चौहान

भोपाल: MP में पशुओं को लंपी वायरस से बचाने के लिए मुफ्त टीका लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यह बात एक उच्च स्तरीय बैठक में की।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में लंपी वायरस के नियंत्रण के लिए उच्च स्तरीय बैठक बुलाई।सीएम ने इस माह पहले दो बैठक ली हैं। आज तीसरी बैठक है।

मंत्रालय में अधिकारियों को दिए निर्देश ।अनेक मैदानी अधिकारी भी बैठक में उपस्थित हैं।मुख्य सचिव सहित पशु पालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं।

बैठक में बताया गया कि राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है।संचार माध्यमों का प्रयोग करें।विभागीय अमले को सेंसटाइज करें।प्रतिदिन रिपोर्ट दें। टीकाकरण पर जोर रहे। भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार कार्य किया जाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा जिस तरह covid से मिलकर सभी लड़े थे वैसा ही जागरूकता का वातावरण गांव-गांव में बनना चाहिए। मवेशियों को इस संक्रामक रोग से बचाने के लिए ग्राम सभाओं में चर्चा हो। रोग से बचाव के उपाय बताएं जाए और प्रत्येक स्तर पर आवश्यक सतर्कता बरती जाए। कम संख्या में रोग से पशुओं की मृत्यु को हल्के में ना लें और रोग की जानकारी न छिपाएं और सभी आवश्यक उपायों को संयुक्त प्रयासों से अमल में लाया जाए।

*लंपी रोग के प्रमुख लक्षण*

संक्रमित पशु को हल्का बुखार होना।

मुँह से अत्यधिक लार तथा आंखों एवं नाक से पानी बहना।

लिंफ नोड्स तथा पैरों में सूजन एवं दुग्ध उत्पादन में गिरावट।

गर्भित पशुओं में गर्भपात एवं कभी-कभी पशु की मृत्यु होना।

पशु के शरीर पर त्वचा में बड़ी संख्या में 02 से 05 सेंटीमीटर आकार की गठानें बन जाना।

*रोकथाम और बचाव के उपाय*

संक्रमित पशु / पशुओं के झुण्ड को स्वस्थ पशुओं से पृथक रखना।

कीटनाशक और विषाणु नाशक से पशुओं के परजीवी कीट, किलनी, मक्खी, मच्छर आदि को नष्ट करना।

पशुओं के आवास- बाड़े की साफ सफाई रखना।

संक्रमित क्षेत्र से अन्य क्षेत्रों में पशुओं के आवागमन को रोका जाना

रोग के लक्षण दिखाई देने पर अविलंब पशु चिकित्सक से उपचार कराना।

क्षेत्र में बीमारी का प्रकोप थमने तक पशुओं के बाजार, मेले आयोजन तथा पशुओं के क्रय-विक्रय आदि को रोकना।

स्वस्थ पशुओं का टीकाकरण कराना।

पशुपालन एवं डेयरी विभाग मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश में रोग की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु अलर्ट जारी कर विशेष सतर्कता रखी जा रही है। संक्रमित क्षेत्रों तथा जिलों में पशुओं का सघन टीकाकरण तथा चिकित्सा कार्य किया जा रहा है।

पशुओं में लंपी स्किन रोग के लक्षण दिखाई देने पर निकटतम पशु औषधालय, पशु चिकित्सालय में संपर्क करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देश पर भोपाल में राज्य स्तरीय रोग नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक जारी किए गए।

0755-2767583 

 टोल फ्री नंबर 1962