म.प्र. के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव की माताजी का निधन

1077

म.प्र. के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव की माताजी का निधन

उज्जैन । प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री एवं उज्जैन दक्षिण से विधायक डॉ. मोहन यादव की माता श्रीमती लीलाबाई यादव का निधन हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा 14 मार्च, मंगलवार को सुबह 9:30 बजे पैतृक निवास गीता कॉलोनी उज्जैन से निकलेगी ।

बताया जा रहा है कि 95 वर्षीय श्रीमती लीलाबाई यादव पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थी। पूर्व में उनका इलाज उज्जैन के तेजनकर हॉस्पिटल में चल रहा था। अचानक स्वास्थ्य अधीक बिगड़ने पर उन्हें इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वही उपचार के दौरान उनका निधन हो गया । श्रीमती लीलाबाई यादव धार्मिक प्रवत्ति की महिला थी एवम् नित्य भगवत स्मरण किया करती थी । श्रीमती लीलाबाई यादव के निधन की खबर लगते ही शहर के कई गणमान्यजनों, परिवार के विभिन्न रिश्तेदारों सहित परिचितों का डॉ यादव के निवास पहुंचने का क्रम प्रारंभ हो गया । श्रीमती लीलाबाई यादव की अंतिम यात्रा 14 मार्च, मंगलवार को सुबह 9:30 बजे निवास स्थान गीता कॉलोनी उज्जैन से चक्रतीर्थ की ओर प्रस्थान करेगी ।