महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में बनाई जगह, 26 मार्च को दिल्ली से मुकाबला

मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 72 रन से हराया

337

महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में बनाई जगह, 26 मार्च को दिल्ली से मुकाबला

मुंबई: मुंबई इंडियंस ने विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह बना ली । टीम ने मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में यूपी वॉरियर्ज को एकतरफा मुकाबले में 72 रनों से हराया। मुंबई की इजाबेल वॉन्ग ने टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक ली। वहीं नैटली सीवर ने पहले बैटिंग और फिर बॉलिंग से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई ने 4 विकेट पर 182 रन बनाए। जवाब में यूपी की टीम 17.4 ओवर में 110 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में यूपी की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया। मुंबई ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन बनाए। नैटली सीवर 72 रन बनाकर नाबाद रहीं। नैटली सीवर ने 38 बॉल में 72 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के भी लगाए। फिर गेंदबाजी में ग्रेस हैरिस का अहम विकेट भी लिया। इतना ही नहीं, उन्होंने लॉन्ग ऑन पर किरण नवगिरे का अहम कैच भी लिया।

यूपी से किरण नवगिरे ही टिक सकीं
अहम एलिमिनेटर मुकाबले में वॉरियर्ज की सभी टॉप बैटर फ्लॉप रहीं। एलिसा हीली 11, ताहलिया मैक्ग्रा 7, श्वेता सेहरावत एक, ग्रेस हैरिस 14 और दीप्ति शर्मा 16 रन ही बना सकीं। लेकिन किरण नवगिरे ने आक्रामक बैटिंग कर अपनी टीम को उम्मीद दी। लेकिन वह 27 बॉल में 43 रन बनाकर आउट हो गईं। इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके लगाए।नवगिरे के बाद सिमरन शेख और सोफी एक्लेस्टन लगातार गेंदों पर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गईं।

\\पावरप्ले में गंवाए 3 विकेट
183 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी यूपी की शुरुआत खराब रही। टीम ने 21 रन के स्कोर पर ही 3 विकेट गंवा दिए। श्वेता सेहरावत एक, ताहलिया मैक्ग्रा 7 और एलिसा हीली 11 रन बनाकर आउट हुईं। मुंबई से इजाबेल वॉन्ग और साइका इशाक को एक-एक विकेट मिला। एक बैटर रनआउट हुईं। टीम ने पावरप्ले के 6 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 46 रन बनाए।

मैथ्यूज, केर ने खेलीं उपयोगी पारियां
मुंबई से नैटली सीवर के 72 रन के अलावा अमीलिया केर ने 19 बॉल पर 29 रन बनाए। वहीं हेली मैथ्यूज ने 26, यस्तिका भाटिया ने 21 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 14 रन बनाए। पूजा वस्त्राकर 3 बॉल में 11 रन बनाकर नाबाद रहीं। यूपी से एक्लेस्टन के अलावा अंजलि सर्वनी और पार्श्वी चोपड़ा को एक-एक विकेट मिला।

पावरप्ले में अंजलि ने दिलाई सफलता
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडयंस को विकेटकीपर यस्तिका भाटिया ने तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने शुरुआत से ही अपने शॉट्स खेले, लेकिन पांचवें ओवर में वह अंजलि सर्वनी की बॉल पर कैच आउट हो गईं। उन्होंने 18 बॉल पर 21 रन बनाए। पावरप्ले के 6 ओवरों में मुंबई ने एक विकेट खोकर 46 रन बनाए।

WPL की पहली हैट्रिक वॉन्ग के नाम
मुंबई की इजाबेल वॉन्ग ने विमेंस प्रीमियर लीग की पहली हैट्रिक ली। उन्होंने 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर किरण नवगिरे को कैच आउट कराया। फिर तीसरी बॉल पर सिमरन शेख और चौथी बॉल पर सोफी एक्लेस्टन को बोल्ड कर दिया। वॉन्ग ने पावरप्ले में एलिसा हीली को पवेलियन भेजा था।

संक्षिप्त स्कोर:
मुंबई इंडियंस: 20 ओवर में 182/4 (नैट साइवर-ब्रंट 72 नाबाद; सोफी एक्लेस्टोन 2/39)।
यूपी वारियर्स: 17.4 ओवर में 110 रन (किरण नवगिरे 43; इस्सी वोंग 4/15)।