मानव श्रृंखला बनाकर किया मतदाताओं को जागरूक
ग्वालियर: स्वीप प्लान के तहत शहर के ह्रदय स्थल महाराज बाड़ा पर जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न महाविद्यालय एवं विद्यालयोन के लगभग 1400 छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने की शपथ ली। साथ ही शहरवासियों को विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान 500 छात्राओं द्वारा पदमा विद्यालय से महाराज बाडे़ तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली के साथ छात्राएं महाराज बाड़े पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार के निर्देशन में आयोजित हुए कार्यक्रम का संचालन श्री डी.एस. जादौन ने किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री धीरेन्द्र सिंह जादौन, नोडल अधिकारी शिक्षा श्री आई ए जैदी, प्राचार्य गोरखी, प्राचार्य पदमा, श्री संजय पाण्डेय, प्राध्यापक माधव महाविद्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय से श्री रामअवतार मिश्रा, स्वीप शाखा प्रभारी आदि उपस्थित रहे।