Madhubala Biopic;मधुबाला की बायोपिक को लेकर अमित कुमार की राय

1068

Madhubala Biopic;मधुबाला की बायोपिक को लेकर अमित कुमार की राय

बॉलीवुड की अब तक की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक मधुबाला की ज़िंदगी पर बायोपिक बनने जा रही है।अपनी अलग तरह की फिल्मों के लिए पहचान रखने वाले फिल्ममेकर-डायरेक्टर इम्तियाज़ अली जल्द ही एक्ट्रेस मधुबाला की ज़िंदगी को पर्दे पर दिखाने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, इम्तियाज़ ने मधुबाला पर बायोपिक बनाने के लिए जरूरी राइट्स भी प्राप्त कर लिए हैं। हालांकि, अभी तक यह तक यह साफ़ नहीं हुआ है कि इम्तियाज़ अली प्रसिद्ध अदाकारा मधुबाला पर फिल्म बनाएंगे या वे वेबसीरीज बनाने जा रहे हैं। दिवंगत एक्ट्रेस के परिवार से एनओसी लेने के बाद बॉलीवुड डायरेक्टर इस प्रोजेक्ट पर जल्द ही काम शुरु कर सकते हैं।

Madhubala Biopic

अदाकारा मधुबाला (Madhubala) ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से हर किसी को दीवाना बनाकर रखा था. उनकी हर फिल्म हिट साबित होती थी और ऑडियन्स की उनसे नजर नहीं हटती थी.

 

Madhubala Biopic

उनकी हर मुस्कान पर लोग फिदा हो जाते थे. मधुबाला का फिल्मी सफर जितना खूबसूरत रहा है उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ रही थी. मधुबाला की जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं है.

Madhubala Biopic

उनकी जिंदगी पर कई फिल्ममेकर फिल्म बनाना चाहते हैं. मधुबाला की बहन मधुर भूषण उनकी बायोपिक बनाना चाहती हैं. मधुबाला की बायोपिक को लेकर उनके पति किशोर कुमार (kishore Kumar) के बेटे अमित कुमार (Amit Kumar) को कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें कोई ऑब्जेक्शन नहीं है.

madhubala biopic personal life secrets 2

 

मधुबाला हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता व गायक किशोर कुमार की दूसरी पत्नी थीं. किशोर कुमार की पहली पत्नी रुमा गुहा के बेटे अमित कुमार ने मधुबाला की बायोपिक को लेकर अपनी राय रखी है. ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अमित कुमार ने कहा- क्यो नहीं? बायोपिक तो सबका बनता है आजकल. मेरे पिता की बायोपिक पर भी हमने काम करना शुरू किया है.

actress madhubala biopic personal life secrets 8d25c2169fd2ba4e77c2be0420bddcd1 original

 

किशोर कुमार की बनेगी बायोपिक
अमित कुमार ने बताया कि वह अपने पिता पर बायोपिक बनाने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा अभी तक मैं इसे लेकर कुछ कहूंगा नहीं, जब तक इस पर सब होगा नहीं. ये कार्ड्स पर है, अभी हम करेंगे तो तरीके से करेंगे. हम अपना प्रोडक्शन हाउस बनाएंगे और फिल्म बनाएंगे क्योंकि जो हमे पता है वो किसी को पता नहीं है. जो होगा एक बार होगा अगर मधुजी पर बायोपिक बन रही है तो क्यों नहीं ,बननी चाहिए.

मधुबाला की बायोपिक को लेकर लंबे समय से खबरें आ रही हैं. अभी तक इस बायोपिक को लेकर अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. फैंस को मधुबाला की जिंदगी के बारे में जानना है और वह उनकी बायोपिक का इंतजार कर रहे हैं.