राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्ति पर मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष ने दिया यह बयान

515

राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्ति पर मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष ने दिया यह बयान

भिंड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

केरल राज्य के वायनाड से सांसद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि के मामले में कोर्ट द्वारा 2 साल की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी संसद सदस्यता समाप्त कर दी गई। राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किये जाने पर मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने बयान दिया है। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि मोदी सरकार प्रजातंत्र का गला घोंटना चाह रही है। राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करके मोदी ने प्रजातंत्र समाप्त करने की इबारत लिख दी है।

 

उन्होंने कहा कि न्यायालय द्वारा भी राहुल गांधी को अपील करने के लिए 1 महीने का समय दिया गया था। लेकिन मोदी सरकार ना तो न्यायालय का सम्मान करती है और ना ही प्रजातंत्र का सम्मान करती है। राहुल गांधी से मोदी सरकार इतनी भयभीत है कि वह हर हथकंडे अपना कर राहुल गांधी के नेतृत्व पर हमला करने की कोशिश कर रही है। ऐसे में वह और कांग्रेस पार्टी इसकी घोर निंदा करते हैं। यही नहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि आज का दिन प्रजातंत्र के लिए काला दिन होगा।