मध्य प्रदेश मल्लखंब एसोसिएशन अध्यक्ष सोनू गहलोत, सचिव ओमप्रकाश त्रिवेदी!
Ratlam : शहर के सालाखेड़ी स्थित मिडवे ट्रेड होटल में मध्य प्रदेश मल्लखंब एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष पद पर सोनू गहलोत (उज्जैन), उपाध्यक्ष दयाराम पटेल (खंडवा), सचिव ओम प्रकाश त्रिवेदी (रतलाम), सहसचिव मोहनलाल बंबोरिया (खाचरोद), कोषाध्यक्ष प्रहलाद शर्मा (खाचरोद) तथा प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य दिलीप जैन (उज्जैन) एवं भारत बांधेवाल (भोपाल) को सर्वानुमति से चुना गया।
चुनाव में रतलाम सहित भोपाल, इंदौर, उज्जैन, खंडवा, मंदसौर, खाचरोद, खतरपुर, बदनावर, देपालपुर, साहित प्रदेश के अन्य जिलों से 50 से अधिक पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।