मदरसों के स्टाफ का होगा पुलिस वेरीफिकेशन

171

मदरसों के स्टाफ का होगा पुलिस वेरीफिकेशन

भोपाल. प्रदेश के मदरसों में कार्यरत शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ का अब पुलिस वेरीफिकेशन कराया जाएगा।
शिक्षा विभाग ने सभी अशासकीय शाला, मदरसों के प्राचार्यो को निर्देशित किया है कि वर्तमान परिवेश में मासूम बच्चों के साथ जो निंदनीय घटनाएं हो रही है,उनको देखते हुए आवश्यक हो गया है कि आपके विद्यालय में यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्यरत समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ का चारित्रिक और पुलिस वेरीफिकेशन कराया जाए।

अगर कोई स्टाफ में बस ड्राइवर,कंडेक्टर, केयर टेकर, गेम्स टीचर, कम्प्यूटर आॅपरेटर तथा गार्ड,सफाई कर्मी, माली, क्लीनर, विद्युत कर्मी का पुलिस वेरीफिकेशन तथा चारित्रिक सत्यापन अनिवार्य रुप से किया गया हो। यदि कोई बिना सत्यापन के काम कर रहा है तो दो दिन के भीतर यह सत्यापन अनिवार्य रुप से कराना है। किसी भी स्थिति में किसी व्यक्ति को जिसके चारित्रिक रिकार्ड ठीक न हो या आपराधिक प्रकृति का कोई रिकार्ड हो उसे शाला में संलग्न न करें।

यह सुनिश्चित किया जाए कि उक्त आशय का एक प्रमाणपत्र विभाग को बीआरसीसी के माध्यम से दो दिन में अनिवार्य रुप से प्रस्तुत किया जाए।