Magisterial Enquiry: कलेक्टर ने मजिस्ट्रीयल जांच की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर बेड़ेकर को सौंपी,जांच के बिन्दु तय

499

Magisterial Enquiry: कलेक्टर ने मजिस्ट्रीयल जांच की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर बेड़ेकर को सौंपी, जांच के बिन्दु तय

इंदौर: इंदौर में कल 30 मार्च को श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में स्नेह नगर के पास पटेल नगर में राम नवमी के अवसर पर हुयी बावड़ी धसने की घटना के संबंध में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने इस जांच की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर को सौंपी है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने जांच के बिन्दु भी तय कर लिए हैं।

इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार बताया गया कि यह जांच मृतकों की किन परिस्थितियों में मृत्यु हुयी? उक्त घटित सम्पूर्ण घटना का घटनाक्रम क्या था? उक्त घटित सम्पूर्ण घटनाक्रम में क्या परिस्थितियां थी, इसके लिए कौन जिम्मेदार है? भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इस हेतु सुझाव, अन्य कोई बिन्दु जांच के दौरान प्रकाश में आता है तो उसके संबंध में अभिमत, बिन्दुओं पर की जाएगी। उक्त घटना की जांच 15 दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।