Magisterial Inquiry into Mahakal Fire : महाकाल मंदिर में आगजनी की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश!

778

Magisterial Inquiry into Mahakal Fire : महाकाल मंदिर में आगजनी की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश!

कलेक्टर ने 3 दिन में रिपोर्ट देने के दिए निर्देश दिए!

Ujjain : महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में सोमवार भस्म आरती के दौरान हुई आगजनी की घटना की उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मृणाल मीणा और अपर कलेक्टर उज्जैन अनुकूल जैन पूरे घटनाक्रम की जांच कर रिपोर्ट देंगे। कलेक्टर ने 3 दिन में जांच समिति को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

आगजनी में घायल हुए पुजारियों व अन्य को त्वरित रूप से जिला अस्पताल उज्जैन में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी हैं। कलेक्टर उज्जैन नीरज कुमार सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और अस्पताल प्रबंधन को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति सामान्य हैं। घायलों को बेहतर उपचार मिले यह सुनिश्चित किया जा रहा है। घटनाक्रम के जांच के लिए मजिस्ट्रियल जांच के भी निर्देश दिए गए है। स्थिति सामान्य हैं, महाकालेश्वर मंदिर में पूर्व की तरह दर्शन भी सुचारू रूप से जारी हैं।