महाआर्यमान ने मां प्रियदर्शिनी सिंधिया के साथ किए महाकाल दर्शन

935

महाआर्यमान ने मां प्रियदर्शिनी सिंधिया के साथ किए महाकाल दर्शन

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । विश्व प्रसिद्ध ज्योर्तिलिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में नौ दिवसीय शिवनवरात्रि महोत्सव चल रहा है। मंगलवार को शिवनवरात्री के पांचवे दिन होल्कर मुखोटे का श्रृंगार किया गया । आज दोपहर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे अपने पुत्र महाआर्यमान सिंधिया के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंची । गर्भगृह में प्रवेश वर्जित होने के चलते उन्होंने गर्भगृह के बाहर चांदी द्वार से ही बाबा महाकाल का विशेष पूजन अर्चन कर आरती की, इसके बाद उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर ओम नम: शिवाय का जाप करते हुए बाबा महाकाल की स्तुति की ।

WhatsApp Image 2023 02 14 at 8.20.47 PM

महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित आशीष गुरू ने बताया कि शिवनवरात्रि पर्व के चलते परंपरागत रूप से बाबा महाकाल के दर्शन व पूजन अर्चन के लिए सिंधिया परिवार से कोई न कोई सदस्य आता रहा है । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे और उनके पुत्र महाआर्यमान सिंधिया आज उज्जैन आए थे, जहां उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान साथ रहे भाजपा नेता संजय ठाकुर ने बताया कि बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद श्रीमती प्रियदर्शनी राजे और महाआर्यमन श्री कालभैरव मंदिर पहुंचे एवं पूजन अर्चन करने के पश्चात पुनः वापस लौट गए ।