Ujjain : महाकाल मंदिर को नए सिरे से संवारा जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत 500 करोड़ के निर्माण कार्य चल रहे हैं। इसमें 250 करोड़ के निर्माण का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराने की योजना है। प्राथमिक रूप से इसके लिए 15 फ़रवरी की तारीख तय की गई है। रूद्र सागर में बन रहे कॉरिडोर, मंदिर के निकट बन रहे फैसिलिटी सेंटर एवं परिक्षेत्र के सौंदर्यीकरण के कार्य 15 फरवरी से पहले पूरे कर लिए जाएंगे। रूद्र सागर से जलकुंभी भी हटा दी जाएगी और इसमें शुद्ध पानी भरा जाएगा।
कलेक्टर आशीष सिंह ने इसी तारीख का निर्धारण किया है। 250 करोड़ से 600 वाहनों का पार्किंग स्थल, महाकाल पथ और आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं की शुरुआत की जाएगी। इससे पहले सुनिश्चित किया जाएगा कि सीवरेज का जरा भी पानी रूद्र सागर में न मिल सके। कलेक्टर के मुताबिक विस्तारीकरण के बाद महाकाल मंदिर का परिक्षेत्र 2.5 हेक्टेयर से बढ़ाकर 22 हेक्टेयर हो जाएगा। महाकाल मंदिर अपने आप में देश के भव्य मंदिरों में से एक होगा। काम को 15 फरवरी तक पूरा हर हाल में करना है। इसके लिए दो-तीन शिफ्टों में काम कराए जाएंगे।
कलेक्टर ने कहा कि हाल ही में अतिक्रमण हटाकर खाली कराई गई हरिफाटक के पास की जमीन के पास 600 गाड़ियों की पार्किंग स्थल बनकर तैयार होगा। साथ ही यहाँ सीएसपी ऑफिस और नगर निगम का ऑफिस और अन्य कार्यालय होंगे। रूद्र सागर के प्रवेश द्वार से लेकर कॉरिडोर होकर फैसिलिटी सेंटर तक पहुंचने के बीच श्रद्धालुओं के लिए टॉयलेट, पीने के पानी की व्यवस्था एवं सीटिंग के लिए व्यवस्था की जाएगी।
महाकाल मंदिर परिसर विस्तार परियोजना के विभिन्न घटकों के नामकरण के लिए ‘महाकाल वन प्रोजेक्ट’ के अनुकूल सभी स्थानों का नामकरण करने व व्यवस्थित साइनेज लगाए जाएंगे। नए प्रवचन हॉल के लिए 2 हजार की क्षमता के प्रवचन हॉल का एस्टीमेट बनाकर दानदाताओं से दान लिया जाएगा।