कल आएंगे महामंडलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद जी सरस्वती महाराज

सालाखेड़ी फोरलेन सहित कई स्थानों पर होगा भव्य स्वागत

594

29 मई से हजारों श्रद्धालुओं को श्रवण कराएंगे भागवत कथा का वाचन

Ratlam : चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं हरिहर सेवा समिति के तत्वावधान में 29 मई से 4 जून तक होने वाली श्रीमद्भागवत कथा वाचन के लिए अखिल भारतीय संत समिति महाराष्ट्र और गोवा के प्रदेशाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद जी सरस्वती महाराज 28 मई को प्रातः10 बजे रतलाम आएंगे। नगर के प्रवेश द्वार सालाखेड़ी फोरलेन पर स्वामीजी का स्वागत-वंदन कर आगवानी की जाएगी।

WhatsApp Image 2023 05 27 at 18.59.45

सालाखेड़ी से स्वामीजी महू रोड फव्वारा चौक होते हुए टीआईटी रोड,स्टेशन रोड,दिलबहार चौराहे से विधायक चेतन्य काश्यप के निवास पर पहुंचेंगे। इस दौरान मार्ग में विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्वामीजी का स्वागत-सत्कार किया जाएगा। विधायक निवास पर काश्यप स्वामी जी की अगवानी करेंगे एवं स्वामीजी उपस्थितजनों को आशीर्वचन देंगे।