Maharashtra: “मेरे पास 5 बम है एयर पोर्ट उड़ जाएगा “पुणे एयरपोर्ट को वृद्धा ने दी धमकी. क्या हुआ जानिये पूरा मामला!

इसकी जानकारी तत्काल वरिष्ठ स्तर पर दी गई,

701

Maharashtra: “मेरे पास 5 बम है एयर पोर्ट उड़ जाएगा “पुणे एयरपोर्ट को वृद्धा ने दी धमकी. क्या हुआ जानिये पूरा मामला!

मुंबई, 04 अगस्त। पुणे एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह एक वृद्धा ने विमानतल को बम से उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद महिला की तलाशी ली गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के अनुसार नीता प्रकाश कपलानी (72 ) दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पर आई थीं।

उनकी सुरक्षा जांच की जा रही थी। इस दौरान नीता ने कहा जांच से क्या होगा। उसके पास एक बम इस तरफ और चार बम दूसरी तरफ हैं। यह बम फूटेगा और पूरा एयरपोर्ट उड़ जाएगा।

पुलिस का कहना है कि इसकी जानकारी तत्काल वरिष्ठ स्तर पर दी गई। इसके बाद महिला की जांच की गई, लेकिन उसके पास कोई बम नहीं मिला। महिला ने पुलिस को बताया कि जांच की वजह से देरी हो रही थी, इस वजह से उसने यह बात कही।उसने कहा मैंने मज़ाक मज़ाक में बोल दिया था मुझे नहीं पता था इतना बड़ा हंगामा होगा .पुणे विमानतल पुलिस ने महिला के विरुद्ध मामला दर्ज कर नोटिस जारी किया है।