महाशिवरात्रि: चुनरी यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब, एक लाख 11 हजार एक सौ 11 पार्थिव शिव लिंग का निर्माण कर की पूजा अर्चना

1580

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

महाशिवरात्रि के अवसर पर निकली चुनरी यात्रा में श्रदालुओं का सैलाब उमड़ा, विधायक रवि जोशी की अगुवाई में नर्मदा तट पर नवड़ातौड़ी में माॅ नर्मदा को चुनरी चढ़ाने के बाद शालीवान मंदिर परिसर में एक लाख 11 हजार एक सौ 11 पार्थिव शिव लिंग का निर्माण कर श्रदालुओं ने की पूजा अर्चना

खरगोन: खरगोन में महाशिवरात्रि के अवसर पर निकली चुनरी यात्रा में श्रदालुओं का सैलाब उमड़ा।

तिरुपति बालाजी भक्त मंडल और विधायक रवि जोशी की अगुवाई में कोरोना काल के बाद निकली इस धार्मिक यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए।

 

करीब 40 किलोमीटर दूर नर्मदा तट पर नवड़ातौड़ी में माँ नर्मदा को चुनरी चढ़ाने के बाद शालीवान मंदिर परिसर में एक लाख 11 हजार एक सौ 11 पार्थिव शिव लिंग का निर्माण कर श्रदालुओं ने भव्य पूजन किया।

चुनरी यात्रा की खास बात यह थी इसमें हजारों महिलाएँ शामिल थी। कोरोना काल के बाद कोरोना गाइड लाइन में मिली छूट के बाद यह जिले का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन था जिसमें श्रदालुओं का सैलाब जमकर उमड़ा।

 

धार्मिक आयोजन को लेकर भी विधायक रवि जोशी का कहना था कि कोरोना काल के चलते पिछले दो वर्षों से धार्मिक आयोजन नहीं कर पा रहे थे। 8 फरवरी को नर्मदा जयंती पर चुनरी यात्रा भी नहीं निकाल पाये थे।

महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य चुनरी यात्रा के साथ ही नर्मदा तट पर शालीवान मंदिर परिसर में एक लाख 11 हजार एक सौ 11 पार्थिव शिव लिंग का निर्माण कर श्रदालुओं ने पूजन भी किया।

धार्मिक आयोजन का उद्देश्य है क्षेत्र में इस वर्ष अच्छी बारिश हो। भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना है कि क्षेत्र का विकास हो और सुख समृद्धि और शांति रहे।