नौकरानी ने पार किए लाखों के जेवर और कैश, आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

368

नौकरानी ने पार किए लाखों के जेवर और कैश, आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

 

दुर्ग। जिले में घर में काम करने वाली नौकरानी ने अपने ही मालिक के घर से लाखों के जेवर पार कर दिए। पीड़ित की शिकायत पर दुर्ग पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति-पत्नी को को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पूरा मामला भिलाई भट्टी थाना क्षेत्र का है।दरअसल राकेश चौधरी ने भिलाई भट्टी थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि 29 अक्टूबर 2025 को उसने अपने घर की अलमारी में सोने और चांदी के आभूषण व नगद रकम रखी थी। जिस वक्त यह सामग्री अलमारी में रखी जा रही थी उस वक्त उसकी पत्नी के अलावा सिर्फ उसके घर में काम करने वाली नौकरानी सरस्वती साहू ही थी।

15 नवंबर 2025 को शादी के कार्यक्रम में जाने के लिए जब अलमारी चेक की गई तो गहने और नकद गायब थे।राकेश चौधरी को अपने घर में काम करने वाली नौकरानी पर शक हुआ। पुलिस ने नौकरानी सरस्वती साहू को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की तो उसने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि उसने और उसके पति ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद पुलिस ने दोनों के पास से सोने की चैन, झुमके, कान की बाली, लटकन, मंगलसूत्र और चांदी की पायल और 51600 रुपए नगद सहित कुल 8 लाख के गहने बरामद किए। पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।