Major Accident at Hong Kong Airport: लैंडिंग के दौरान फिसलकर समुद्र में जा गिरा कार्गो विमान, दो की मौत !

441

Major Accident at Hong Kong Airport: लैंडिंग के दौरान फिसलकर समुद्र में जा गिरा कार्गो विमान दो की मौत !

हांगकांग एयरपोर्ट पर एमिरेट्स का बोइंग 747 कार्गो विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर समुद्र में जा गिरा.  घायल हैं.दो की मौत, चार क्रू मेंबर बचाए गए। दुबई से आया था प्लेन।

हांगकांग: हांगकांग । हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Hong Kong International Airport) पर सोमवार की अहले सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। दुबई से आ रहा एक मालवाहक विमान (cargo aircraft) हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड करते हुए हादसे (accidents) का शिकार हो गया और विमान रनवे से फिसलकर समुद्र में जा गिरा। इस दौरान विमान की ग्राउंड-सर्विस वाहन से टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मृतक ग्राउंड सर्विस में श्रमिक थे।Boeing 747-481 Cargo Aircraft Skids Off Hong Kong Airport Runway

गश्ती कार से टकराया प्लेन

हांगकांग हवाई अड्डा प्राधिकरण ने बताया कि विमान लैंडिंग के दौरान उत्तरी रनवे से आगे निकल गया और हवाई अड्डे के किनारे पानी में इसका कुछ हिस्सा डूब गया। हांगकांग एयरपोर्ट ऑपरेशन के कार्यकारी निदेशक स्टीवन यिउ ने कहा, दुर्भाग्य से उस समय वहां हवाई अड्डे की सुरक्षा गश्ती कार मौजूद थी। विमान गश्ती कार से टकरा गया और कार को धकेलेते हुए समुद्र में जा गिरा।’

तेज धमाके के साथ पानी में जा गिरा विमान

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान जैसे ही रनवे पर उतरा, उसकी टक्कर वहां खड़े एक पेट्रोलिंग वाहन से हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन समुद्र में जा गिरा और कुछ ही पलों में विमान भी रनवे पार करते हुए पानी में समा गया.

लैंडिंग के वक्त थी 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 के आंकड़ों के मुताबिक, विमान की रफ्तार टकराव के समय करीब 49 नॉट यानी लगभग 90 किलोमीटर प्रति घंटा थी. AirNavRadar द्वारा जारी तस्वीरों में विमान का पिछला हिस्सा पूरी तरह गायब नजर आ रहा है, जबकि बाकी हिस्सा आधा पानी में डूबा हुआ दिखाई दे रहा है.

Fire Caused by Power Bank : एयर चाइना की हांग्जो से सियोल जा रही फ्लाइट में लगी आग