Major Accident with Vasundhara Raje’s Convoy : बाइक सवार को बचाने में पलटी बोलेरो, 7 पुलिसकर्मी घायल

69
Major Accident with Vasundhara Raje's Convoy

Major Accident with Vasundhara Raje’s Convoy : बाइक सवार को बचाने में पलटी बोलेरो, कई घायल

पाली. पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले के एक वाहन का एक्‍सीडेंट हो जाने से हड़कंप मचा हुआ है. इसके कारण 5 पुलिसकर्मी घायल हैं जिनका अस्‍पताल में इलाज किया गया है. यह जानकारी पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में भी दी है. उन्‍होंने बताया कि वे मुंडारा में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी के मातृत्व शोक में गईं थीं. यहां से लौटते समय एस्कॉर्ट कर रही पुलिस गाड़ी का पाली में एक्सीडेंट हो गया. गाड़ी में बैठे 7 पुलिसकर्मी रूपाराम, भागचंद, सूरज, नवीन व जितेंद्र घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत एम्बुलेंस से राजकीय चिकित्सालय बाली पहुंचाया जहां उपचार के बाद उन्‍हें छुट्टी दे दी गई.

download 1

एक्‍सीडेंट की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और एसडीएम मौके पर पहुंचे और उन्‍होंने घायलों को अस्‍पताल भेजा है. बताया जा रहा है कि पुलिस वाहन किसी बाइक सवार को बचाने के चक्‍कर में पलट गया था. यह वाहन पूर्व सीएम के वाहन के पीछे चल रहा था. वे मुंडारा से जोधपुर लौट रही थीं.