Major Administrative Reshuffle: 19 IAS अधिकारियों के तबादले

612
Major Administrative Reshuffle

Major Administrative Reshuffle: 19 IAS अधिकारियों के तबादले

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने आज शाम 19 IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए है।
1987 बैच की आईएएस अधिकारी सुजाता सोनीक अब गृह मंत्रालय की ACS होंगी।
एसवीआर श्रीनिवास को धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का ओएसडी बनाया गया है।
1993 बैच के लोकेश चंद्र अब महाराष्ट्र डिस्कॉम के सीएमडी होंगे।

1995 बैच की आईएएस अधिकारी राधिका रस्तोगी अब पीएस और डेवलपमेंट कमिश्नर प्लानिंग डिपार्टमेंट होंगी।
आइ ए कुंदन प्रमुख सचिव महिला और बाल विकास विभाग को अब प्रमुख सचिव माइनॉरिटी डेवलपमेंट डिपार्टमेंट बनाया गया है।

संजीव जायसवाल प्रमुख सचिव वॉटर सप्लाई एंड सैनिटेशन को अब प्रमुख सचिव और वाइस प्रेसिडेंट और सीईओ महाराष्ट्र डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाया गया है।

1997 बैच के आईएएस आशीष शर्मा को प्रमुख सचिव अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट बनाया गया है ।

1997 बैच के ही विजय सिंघल को महाराष्ट्र डिस्कॉम का सीएमडी से हटाकर जी एम बेस्ट मुंबई बनाया गया है।

1999 की अंजू सिन्हा को सी ओ एम एस खादी ग्राम विलेज इंडस्टरीज बोर्ड से हटाकर ओबीसी बहुजन वेलफेयर डिपार्टमेंट का सचिव बनाया गया है।

अनूप कुमार यादव को अब सचिव महिला और बाल विकास विभाग बनाया गया है। तुकाराम मुंडे को सचिव मराठी भाषा डिपार्टमेंट बनाया गया है।

2007 बैच के अधिकारी डॉक्टर अमित सैनी को मिशन डायरेक्टर जल जीवन मिशन बनाया गया है ।
डॉक्टर मानिक घुरसाल को सीईओ महाराष्ट्र मैरिटाइम बोर्ड बनाया गया है। 2010 बैच के आईएएस कादंबरी बलकबड़े को डीजी मेडा पुणे बनाया गया है।

प्रदीप कुमार डांगे को अब डायरेक्टर सेरीकल्चर नागपुर बनाया गया है।

शांतनु गोयल कमिश्नर मनरेगा नागपुर को ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर सिडको नवी मुंबई बनाया गया है।
पृथ्वीराज बीपी कलेक्टर लातूर को डायरेक्टर इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी बनाया गया है। डॉ हेमंत वासेकर को
कमिश्नर एनिमल हसबेंडरी पुणे बनाया गया है।