Major Administrative Surgery in Rajasthan:3 IAS, 3 IPS और 165 RAS के हुए तबादले

628
Unfulfilled Plans of IAS-IPS

Major Administrative Surgery in Rajasthan:3 IAS, 3 IPS और 165 RAS के हुए तबादले

गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट

जयपुर:राजस्थान की भजन लाल शर्मा सरकार ने मंगलवार मध्यरात्रि बाद 3 IAS, 3 IPS और 165 RAS ke तबादले किए है। इस सूची में 83 उपखंडों में SDO को बदला गया है. अब सुरेश कुमार नवल जयपुर शहर के ADM प्रथम होंगे. इसी तरह जयपुर में जिला आबकारी अधिकारी और Dso जैसे अहम पदों पर बदलाव किया गया ह।

पहले 396 और फिर मंगलवार मध्यरात्रि को 165 RAS के तबादलों को  लोकसभा चुनाव से पहले भजनलाल सरकार की प्रशासनिक फील्डिंग सजाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है जहां चूरू SP राजेंद्र कुमार मीणा का तबादला चूरू के बजाय   डीडवाना-कुचामन का SP पद का जिम्मा देने को भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन अनुसार किया गया बदलाव माना जा रहा है तो वहीं उनकी जगह जय यादव को चुरु पुलिस अधीक्षक लगाया गया है. इस तरह दो एसपी बदले गए हैं. वहीं पुलिस यातायात में प्रयोग का दौर जारी है और अब मोनिका सेन के बजाय शरद चौधरी अतिरिक्त चार्ज के रूप में पुलिस उपायुक्त यातायात का जिम्मा संभालेंगे. उधर IAS की तबादला सूची में शहरी निकायों और शहरी विकास से जुड़े अहम पदों पर युवा अधिकारियों को मौका देने का प्रयास किया गया है. इसके तहत 2018 और 2019 के IAS की अहम जगहों पर पोस्टिंग की गई है. 2018 बैच के IAS मोहम्मद जुनैद को संयुक्त सचिव वित्त व्यय द्वितीय की  जिम्मेदारी दी गई है। तो  2019 बैच के IAS राहुल जैन को उदयपुर विकास प्राधिकरण में आयुक्त और  इसी बैच की धिगदे स्नेहल नाना को अलवर नगर विकास न्यास में सचिव पद का  जिम्मा मिला है. 22 फरवरी को जारी सूची में जहां 162 एसडीओ बदले गए थे वही इस सूची में 83 उपखंडों में SDO को बदलकर चुनावी व्यवस्था को तय करने वाली बिसात बिछाई गई है.

इस फेरबदल को ऐसे समझा जा सकता है-
IAS की जगह लगाया RAS
चित्तौड़गढ़ में IAS स्नेहल नाना की जगह जिला परिषद CEO RAS को लगाया

अनिल कुमार पूनिया को लगाया RAS के रूप में

इसी तरह IAS राजसमंद जिला परिषद CEO के पद पर IAS राहुल जैन के स्थान पर लगाया RAS हनुमान सिंह राठौड़ को

इससे पूर्व 22 फरवरी को जारी हुई थी RAS की सूची

इसमें श्योराम वर्मा का DSO सीकर के पद पर किया तबादला किया इस सूची में निरस्त

5 दिन में हुआ तबादला निरस्त

एक तिहाई से ज्यादा SDO के तबादले
कुल 165 नामों की है यह सूची

इनमें एक-तिहाई यानि 52 तबादले किए गए रिक्त पद पर

इसके जरिए भरे गए अहम प्रशासनिक रिक्त पद

साथ ही ECI के मापदंड अनुसार SDO के थे जहां रिक्त पद ,उसे भरने की हुई कोशिश

निर्वाचन विभाग ने पहले ही CS के जरिए DOP को निर्वाचन से जुड़े रिक्त पद भरने को कहा था

वहीं 22 फरवरी की 396 नामों की सूची की मानी जा रही यह पूरक सूची

जिसमें कुछ तबादलों में संशोधन हुआ तो कुछ उन पदों पर तबादले हुए जो पिछली सूची में हुए तबादलों के चलते हुए थे रिक्त।

ADM सहित अहम पदों पर बदलाव
राजधानी जयपुर सहित 12 जगहों पर बदले गए ADM जबकि 9 जिला परिषदों में CEO को किया इधर-उधर।

5 सहायक कलेक्टरों को बदला

जनप्रतिनिधियों की राय के आधार पर किए गए तबादले

गंगानगर,अजमेर और जयपुर के DSO बदले

जबकि जयपुर का जिला आबकारी अधिकारी बदला।

इस सूची में काफी समय से जमे अधिकारी किए गए इधर उधर

अहम पदों पर की गई पोस्टिंग

सुरेश कुमार नवल-ADM जयपुर प्रथम

गजेंद्र सिंह राठौड़-ADM शहर अजमेर

सुखवीर सैनी-सचिव, राज्य सूचना आयोग

अरुण प्रकाश शर्मा-संयुक्त सचिव ARD

लक्ष्मीकांत बालोत -ADM ब्यावर

पंकज ओझा -अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा निदेशालय

ज्योति चौहान- कार्यकारी निदेशक प्रशासन राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर

सीमा कुमार-अतिरिक्त आयुक्त जयपुर नगर निगम ग्रेटर

तूलिका सैनी-डीएसओ जयपुर प्रथम

कैलाश चंद्र शर्मा-सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

हरी सिंह मीना-एडीएम गंगानगर

अरविंद कुमार झाखड़- ADM सतर्कता गंगानगर

इस तरह गंगानगर में एक ही सूची में लगाए दो ADM

चंचल वर्मा-DS, गृह अपील, जयपुर

उम्मेदी लाल मीणा-ADM हनुमानगढ़

नरेश बुनकर-ADM सलूंबर

ज्योति ककवानी-DSO अजमेर

मुकेश कुमार कलाल- DS, राज्यपाल

उम्मेद सिंह रतनू-ADM बीकानेर

देविका तोमर- जिला आबकारी अधिकारी, जयपुर

सुमित्रा पारीक-ADM, दौसा

नीलम लखारा-जिला आबकारी अधिकारी उदयपुर

युगांतर शर्मा- उपायुक्त नगर निगम जयपुर हैरिटेज

रामकुमार वर्मा-उपायुक्त, JDA, जयपुर

सुनील शर्मा प्रथम-उपायुक्त, JDA, जयपुर

प्रियंका राठौड़-विशेषाधिकारी, हाउसिंग बोर्ड जयपुर

ओमप्रकाश थानवी- उपायुक्त,
जयपुर ग्रेटर नगर निगम

डॉ नीलम मीना- भूमि अवाप्ति अधिकारी,रीको,जयपुर

मिथिलेश मीणा- सहायक कलेक्टर (मुख्यालय) आमेर, जयपुर प्रथम

पूनम- सहायक कलेक्टर, बाड़मेर

डॉक्टर सरिता शर्मा-सहायक कलेक्टर, जयपुर शहर

दीपक खटाना- उपायुक्त, जेडीए जयपुर

संजय कुमार द्वितीय- सहायक कलेक्टर,बीकानेर

विमलेंद्र सिंह राणावत-उपायुक्त, जेडीए, जयपुर

सुमित्रा विश्नोई-DSO, गंगानगर

इस सूची में कुछ अधिकारी ऐसे जिनका महज पांच दिनों में हुआ तबादला

सुखवीर सैनी को बनाया था सी-मेट निदेशक और अब उनका राज्य सूचना आयोग में सचिव पद पर किया तबादला

राजेश वर्मा को RMSCL में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाकर भेजा गया था और अब किया उनका खादी बोर्ड सचिव पद पर तबादला

बृजेश कुमार चंदोलिया बनाए गए थे पुरातत्व निदेशक और अब किया अतिरिक्त संभागीय आयुक्त भरतपुर के पद पर तबादला

लक्ष्मीकांत बालोत का 22 फरवरी को CEO जिला परिषद दौसा पद पर किया था तबादला और अब 5 दिनों में ही किया ADM ब्यावर पद पर तबादला

इसी तरह 22 फरवरी को ही रामलाल गुर्जर को सामाजिक न्याय में बनाया था संयुक्त सचिव और
अब 5 दिनों में ही सी-मेट निदेशक पद पर किया तबादला

22 फरवरी को पंकज ओझा को SIPF में बनाया अतिरिक्त निदेशक और 5 दिनों में बनाया उन्हें अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा निदेशालय जयपुर

इसी तरह 22 फरवरी को ही सीमा कुमार को जेडीए जयपुर में बनाया था सचिव और अब उनका किया नगर निगम ग्रेटर में अतिरिक्त आयुक्त पद पर तबादला

22 फरवरी को डॉक्टर गुंजन सोनी को SIPF में शिकायत निवारण में बनाया था एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और अब किया हनुमानगढ़ राजस्व अपील अधिकारी पद पर तबादला

तूलिका सैनी 22 फरवरी को जयपुर राजस्व अपील अधिकारी तो 27 फरवरी को बनाई गईं DSO प्रथम जयपुर

भगवत सिंह को 22 फरवरी को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में बनाया था अतिरिक्त निदेशक और अब 5 दिनों में ही सहायता विभाग में बनाया संयुक्त सचिव

वहीं रामरतन सौंकरिया को तो 18 दिनों में ही मिला 3 अलग जगहों की जिम्मेदारी

9 फरवरी को वे सीएम के बनाए गए OSD
22 फरवरी को उन्हें भीलवाड़ा में जिला परिषद CEO बनाया और पांच दिनों में ही फिर उनका तबादला करके उन्हें झुंझुनूं में जिला परिषद CEO बनाया
सावन कुमार चायल को 22 फरवरी को जयपुर में टाडा का बनाया अतिरिक्त आयुक्त और अब आयुर्वेद विभाग में उपसचिव पद पर किया तबादला
इनमें से महज 5 दिनों में ही नई पोस्टिंग से कुछ अधिकारी रहे नुकसान में जबकि कुछ अधिकारी इन दिनों में अपना तबादला आदेश बदलवाने में  सफल रहे.
माना जा रहा है कि इन सूचियों में जनप्रतिनिधियों की राय को भी आधार माना गया है. हालांकि इसके चलते कुछ अधिकारी अपने पूर्व के तबादले आदेश में रद्दोबदल कराने में सफल रहे।