
Major IAS Reshuffle: झारखंड में 20 IAS अफसरों का तबादला, कई जिलों के DC बदले गए, 20 में 6 महिला IAS
Ranchi: Major IAS Reshuffle: झारखंड में 20 IAS अफसरों का तबादला, कई जिलों के DC बदले गए. स्थानांतरित 20 में 6 महिला IAS अधिकारी शामिल हैं जिन्हें DC बनाया गया है.
झारखंड में 20 IAS अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी है. अजय नाथ झा बोकारो के नए DC बनाए गए हैं. रामगढ़ का नया DC फैज अक अहमद मुमताज को बनाया गया है. आदित्य रंजन को धनबाद जिले की कमान सौंपी गयी है. इनके अलावा अन्य IAS अधिकारियों का तबादला और पदस्थापन किया गया है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इस बाबत सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी.
गिरिडीह की कमान रामनिवास यादव को सौंपी गयी है. आर रॉनिटा खूंटी की नयी DC बनायी गयी हैं. नमन प्रियेश लकड़ा देवघर के नए DC बनाए गए हैं. गोड्डा की नयी DC अंजली यादव, पूर्वी सिंहभूम के नए DC कर्ण सत्यार्थी, पश्चिमी सिंहभूम का नया उपायुक्त चंदन कुमार को बनाया गया है. सिमडेगा की नयी DC कंचन सिंह बनायी गयी हैं.
प्रेरणा दीक्षित गुमला की नयी कप्तान
प्रेरणा दीक्षित को गुमला का नया उपायुक्त बनाया गया है. कीर्तिश्री जी चतरा की नयी उपायुक्त बनायी गयी हैं. समीरा एस पलामू की नयी डीसी बनायी गयी हैं. दिनेश कुमार यादव गढ़वा के नए डीसी बनाए गए हैं. रवि आनंद को जामताड़ा जिले की कमान सौंपी गयी है. ऋतुराज कोडरमा के कप्तान बनाए गए हैं. अभिजीत सिन्हा को दुमका का नया उपायुक्त बनाया गया है. कुमार ताराचंद को लोहरदगा, शशिप्रकाश सिंह को हजारीबाग और नितिश कुमार सिंह को सरायकेला-खरसावां का नया डीसी बनाया गया है.
20 में छह छह महिला आईएएस का तबादला
झारखंड में आज जिन 20 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें छह महिला IAS अधिकारी शामिल हैं. इनमें आर रॉनिटा, अंजली यादव, प्रेरणा दीक्षित, कीर्तिश्री जी, समीरा एस और कंचन सिंह शामिल हैं.





