Major IAS Reshuffle in Rajasthan: राजस्थान में 36 कलेक्टर सहित 72 IAS अधिकारियों के तबादले

577

Major IAS Reshuffle in Rajasthan: राजस्थान में 36 कलेक्टर सहित 72 IAS अधिकारियों के तबादले

गोपेन्द्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान की भजन लाल शर्मा की नई सरकार ने राज्य में पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 27 पुराने और 9 नए जिलों के कलेक्टर बदल दिए हैं। पुराने जिलों में बारां, बांसवाड़ा, धौलपुर, हनुमानगढ़, चूरू, जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, अलवर, जैसलमेर, बीकानेर, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, कोटा, डूंगरपुर, झुंझुनूं, सिरोही, सवाईमाधोपुर, दौसा, सीकर, राजसमंद, करौली, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, राजसमंद के कलेक्टरों के तबादले किए हैं।

 

नए जिलों के कलेक्टर भी बदले

नए जिलों में केकड़ी, बालोतरा, फलौदी, अनूपगढ़, बहरोड़, डीडवाना-कुचामन, गंगापुरसिटी, सलूम्बर, ब्यावर के कलेक्टर बदले गए हैं। टीना डाबी की बहन रिया डाबी सहित 6 एपीओ आईएएस को पोस्टिंग दी गई है। इसमें गौरव बुडानिया को एसडीएम ब्यावर, रिया डाबी को एसडीएम गिर्वा, रवि कुमार एसडीएम भरतपुर, आव्हाद निवृत्ति सोमनाथ को एसडीएम भीलवाड़ा, जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर को एसडीएम अलवर और सालुखे गौरव रविंद्र को एसडीएम माउंट आबू के पद पर लगाया है।

विस्तार से देखें तबादला सूची:

WhatsApp Image 2024 01 06 at 11.06.04 AMWhatsApp Image 2024 01 06 at 11.06.05 AM

WhatsApp Image 2024 01 06 at 11.06.45 AMWhatsApp Image 2024 01 06 at 11.06.45 AM 1