प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन ने पेंशनर-डे मनाया!
Ratlam : प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन(श्याम जोशी) ग्रुप द्वारा शहर के बरबड़ हनुमान मंदिर परिसर में पेंशनर्स डे एवं वार्षिक सम्मेलन डॉक्टर पुष्पेंद्र शर्मा, सेवानिवृत्त मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुख्य न्यायाधीश व्हाय वी चंद्रचूड़ रहें, प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। संस्था के शैलेन्द्र शितूत ने मां सरस्वती वंदना की।
इस अवसर पर सर्वप्रथम अध्यक्ष राजेश व्यास ने अतिथियों का परिचय
दिया। कोषाध्यक्ष जेसी माहेश्वरी ने वर्ष 2022- 2023 के आय व्यय का वाचन किया। जानकारी देते हुए राजेश व्यास ने बताया कि संगठन के वरिष्ठ सदस्यों ने अपने उद्बोधन देते हुए अपने विचार व्यक्त किए।
साथ ही प्रांतीय सचिव एमके व्यास, उप प्रांताध्यक्ष एसएन सोढा एवं एसएल गोड़, विश्वबंधु जोशी, अनीस खान, जीके शर्मा ने भी इस अवसर पर अपना उद्बोधन दिया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि डॉ. पुष्पेंद्र शर्म ने उद्बोधन देते हुए कहा कि पेंशनर को फिट रहने एवं अपने आप को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। साथ ही अच्छे कर्म करे जिसका प्रतिफल आने वाली विपदा से बचा जा सकता हैं। शर्मा ने कहा की मैं हमेशा सेवा में विश्वास रखता हुं। यदि मेरी सेवा की आवश्यकता हो तो आपके संगठन साथियों के लिए आधी रात भी उपलब्ध रहुंगा, आप लोग मेरे पास कभी भी आ सकते हैं।
इस अवसर पर संगठन के आरसी चौहान, मंजूला शर्मा, गफ्फार मंसूरी, गोपाल शर्मा, अरशद काजी, एसएस डोडिया, एमके ओझा, ओपी सक्सेना, दिनेश भटनागर, कैलाश वाघेला, राजेंद्र चौहान, केएल टाक, शीला निगम, चित्रा सक्सेना, आशा नागर प्रवीण जोशी, अमर वरधानी, सुशील नागर, एसएसडी शर्मा आदि पेंशनर एसोसिएशन के महिला व पुरुष सदस्यगण उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का संचालन जगदीश नागर ने तथा आभार कार्यकारी अध्यक्ष इलियास कुरैशी ने माना।